कन्नौज:जिले में कोरोना वायरस को लेकर डीपीआरओ जितेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि पंचायती राज विभाग पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है. विभागीय कर्मचारी और अफसर गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. सफाई कर्मचारी गांव में दवा छिड़क रहे हैं, जिस गांव में सफाई की जरूरत है, वहां सफाई भी कर रहे हैं.
कोरोना का कहर: कन्नौज में सफाई के साथ छिड़काव भी कर रहे सफाई कर्मी - covid 19 sypmtoms
कन्नौज में कोरोना वायरस से बचाव के लिए पंचायती राज विभाग ने भी कमर कस ली है. सफाई कर्मचारी गावों में जगह-जगह दवा का छिड़काव कर रहे हैं.
एडीओ पंचायत के माध्यम से छिड़काव की देखरेख की जा रही है
सफाई कर्मी गांव में लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी भी दे रहे हैं. डीपीआरओ जितेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले के 752 राजस्व गांवों में 618 सफाई कर्मचारियों को लगाया गया है. यह कर्मचारी सावधानी बरतते हुए अपने कार्य कर रहे हैं. एडीओ पंचायत के माध्यम से इसकी देखरेख भी कराई जा रही है.
Last Updated : May 29, 2020, 8:11 PM IST