कन्नौज: विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने मंगलवार को चिकित्सा, शिक्षा, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार के साथ बैठक कर कॉलेज की व्यवस्थाओं पर चर्चा की. साथ ही सुरेश खन्ना ने मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक कर बातचीत की. इस बैठक में उन्होंने कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को एनआरसी और सीएए के बारे में लोगों को सही जानकारी दें.
डाक्टरों की कमी जल्द होगी पूरी-सुरेश कुमार खन्ना
प्रेसवार्ता में कॉलेज की अव्यवस्थाओं पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि प्रदेश में डाक्टरों की भारी कमी है. इस कमी को दूर करने के लिए सरकार प्रदेश में कई नए मेडिकल कॉलेज खोल रही है, जिससे आने वाले दिनों में जनता को बेहतर इलाज मिलना संभव होगा. साथ ही उन्होंने कहा जो भी अधूरे प्रोजेक्ट जिले में हैं, इस वर्ष चालू करवाए जाएंगे.