उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: मंत्री सुरेश खन्ना ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश

प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने जिले के तिर्वा मेडिकल कॉलेज में समीक्षा बैठक करते हुए मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही जो समस्याएं हैं, उनको दूर कराया जाएगा.

etv bharat
सुरेश खन्ना ने की समीक्षा बैठक.

By

Published : Jan 9, 2020, 1:34 AM IST

कन्नौज: विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने मंगलवार को चिकित्सा, शिक्षा, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार के साथ बैठक कर कॉलेज की व्यवस्थाओं पर चर्चा की. साथ ही सुरेश खन्ना ने मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक कर बातचीत की. इस बैठक में उन्होंने कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को एनआरसी और सीएए के बारे में लोगों को सही जानकारी दें.

सुरेश खन्ना ने की समीक्षा बैठक.

डाक्टरों की कमी जल्द होगी पूरी-सुरेश कुमार खन्ना
प्रेसवार्ता में कॉलेज की अव्यवस्थाओं पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि प्रदेश में डाक्टरों की भारी कमी है. इस कमी को दूर करने के लिए सरकार प्रदेश में कई नए मेडिकल कॉलेज खोल रही है, जिससे आने वाले दिनों में जनता को बेहतर इलाज मिलना संभव होगा. साथ ही उन्होंने कहा जो भी अधूरे प्रोजेक्ट जिले में हैं, इस वर्ष चालू करवाए जाएंगे.

पीड़िता को आर्थिक मदद देने के लिए मंत्री ने कहा
निरीक्षण के दौरान कुछ पीड़ितों ने मंत्री से अपना दर्द सुनाया. एक पीड़ित महिला का कहना था कि उसके पति विकलांग हो गए हैं, जिन्हें सही ढंग से इलाज नहीं मिल पा रहा है और उसके परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. लिहाजा महिला की फरियाद सुनकर कैबिनेट मंत्री ने उमर्दा विधायक कैलाश राजपूत को महिला की आर्थिक रूप से मदद किए जाने के निर्देश दिए.

1947 से लेकर 2016 तक प्रदेश में सिर्फ 13 मेडिकल कॉलेज थे, जिनमें अब योगी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनकी संख्या बढ़ा दी है. प्रदेश में अब नए 30 मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. इनमें से अब सात बन चुके हैं.
-सुरेश खन्ना, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details