कन्नौज:सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साजिश करने का आरोप लगाते हुए एक बयान में कहा था कि भाजपा बूथ स्तर पर साजिश करने में जुटी है. दूसरे राज्यों से आरएसएस के कार्यकर्ताओं को गांव-गांव पहुंचाया जा रहा है. ताकि बूथ स्तर पर षड़यंत्र किया जा सके. अखिलेश के इस बयान के बाद एक फिर सपा-भाजपा में जुबानी जंग तेज हो गई है. बुधवार को कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने पलटवार करते हुए कहा है कि अखिलेश यादव पूरी तरह मानसिक संतुलन खो चुके हैं. सपा की तालिबानी मानसिकता के चलते लोग आरएसएस से जुड़ रहे हैं. सुब्रत पाठक के पलटवार के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच वॉर छिड़ गया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने एक बयान के दौरान बीजेपी निशाना साधते हुए कहा था कि भाजपा बूथ स्तर पर साजिश करने में जुटी है. भाजपा लोकतंत्र के साथ ठगी करने की रणनीति बना रही है. जिसके चलते दूसरे राज्यों से आरएसएस के कार्यकर्ताओं को गांव-गांव पहुंचाया जा रहा है. ताकि बूथ स्तर पर षड़यंत्र किया जा सके. भाजपा लोकतंत्र की पवित्रा को नष्ट करना चाहती है. अखिलेश ने आरोप लगाते हुए कहा था कि सपा को जन समर्थन मिल रहा है.