उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेना भर्ती के नाम पर ठगी, आक्रोशित छात्रों ने कोतवाली में किया हंगामा - army recruitment in Kannauj

कन्नौज में सेना में भर्ती के नाम पर छात्रों से ठगी की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
सेना में भर्ती के नाम पर छात्रों से ठगी

By

Published : Aug 7, 2022, 3:23 PM IST

कन्नौज:सेना में भर्ती कराने के नाम पर अखंड हिन्द फौज नाम के संगठन द्वारा छात्रों से ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगी होने की जानकारी लगते ही छात्रों ने सदर कोतवाली पहुंचकर हंगामा काटा. छात्रों ने आरोप लगाया है कि संगठन ने प्रति छात्र से 550 रुपए रजिस्ट्रेशन के नाम वसूले. उसके बाद वर्दी के नाम पर 1800 रुपए की और मांग की गई. पुलिस ने संगठन के तीन सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. साथ ही छात्रों को रुपये वापस दिलाए जाने का आश्वासन दिया गया है.

दरअसल, जिले में सेना भर्ती के नाम पर अंखड हिन्द फौज नाम से एक संगठन चल रहा है. संगठन द्वारा करीब 150 से ज्यादा छात्रों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 550 रुपए की वसूली की गई. उसके बाद छात्रों से वर्दी के नाम पर 1800 रुपए और वसूलने की साजिश की गई, जिसके बाद ठगी होने की जानकारी लगते ही छात्रों का समूह सदर कोतवाली पहुंचा. छात्रों ने संगठन पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा काटा. साथ ही पुलिस को लिखित शिकायती पत्र भी सौंपा हैं.

सेना में भर्ती के नाम पर छात्रों से ठगी

यह भी पढ़ें-पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने वाले पति को उम्रकैद

पुलिस ने शिकायत के आधार पर संगठन के तीन सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. मामले की सूचना लगते ही सदर सीओ शिव प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे और छात्रों को रुपये वापस दिलाए जाने का आश्नासन दिया है. गौरतलब है कि कोतवाली पहुंचे अखंड हिन्द फौज के पदाधिकारी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तक नहीं दिखा सके जबकि पदाधिकारी ने फोन पर सिर्फ ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन दिखाया, जिस पर पुलिस ने भरोसा नहीं किया. बताया जा रहा है कि संगठन के लोग छात्रों को भरोसे में लेने के लिए बाकायदा वर्दी पहनकर विद्यालयों और कॉलजों में कैंपेनिंग किया करते थे. छात्र रिषभ द्विवेदी ने बताया कि संगठन के लोग उसके विद्यालय में आए थे और सेना में भर्ती ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही. इसके लिए पहले 550 रुपए लिए और अब 1800 रुपए की मांग की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details