कन्नौज:सेना में भर्ती कराने के नाम पर अखंड हिन्द फौज नाम के संगठन द्वारा छात्रों से ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगी होने की जानकारी लगते ही छात्रों ने सदर कोतवाली पहुंचकर हंगामा काटा. छात्रों ने आरोप लगाया है कि संगठन ने प्रति छात्र से 550 रुपए रजिस्ट्रेशन के नाम वसूले. उसके बाद वर्दी के नाम पर 1800 रुपए की और मांग की गई. पुलिस ने संगठन के तीन सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. साथ ही छात्रों को रुपये वापस दिलाए जाने का आश्वासन दिया गया है.
दरअसल, जिले में सेना भर्ती के नाम पर अंखड हिन्द फौज नाम से एक संगठन चल रहा है. संगठन द्वारा करीब 150 से ज्यादा छात्रों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 550 रुपए की वसूली की गई. उसके बाद छात्रों से वर्दी के नाम पर 1800 रुपए और वसूलने की साजिश की गई, जिसके बाद ठगी होने की जानकारी लगते ही छात्रों का समूह सदर कोतवाली पहुंचा. छात्रों ने संगठन पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा काटा. साथ ही पुलिस को लिखित शिकायती पत्र भी सौंपा हैं.