उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजकीय मेडिकल कॉलेजः इंटर्नशिप कर रहे छात्रों ने खोला मोर्चा, यह है वजह - government medical college

कन्नौज के तिर्वा कस्बा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे वेतन न मिलने से नाराज छात्रों का विरोध प्रदर्शन. छात्रों को करीब 5 माह से नहीं मिला है उनका वेतन. विरोध प्रदर्शन के दौरान नाराज छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी.

ETV Bharat
राजकीय मेडिकल कॉलेज

By

Published : Feb 26, 2022, 10:22 AM IST

कन्नौजःजिले के तिर्वा कस्बा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे छात्रों ने मोर्चा खोल दिया. वेतन न मिलने से नाराज छात्रों ने दिए जाने की मांग लेकर ओपीडी के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने आरोप लगाया कि करीब 5 माह से उनका वेतन नहीं दिया गया है. साथ ही कोविड-19 के दौरान की गई ड्यूटी का भी पैसा नहीं दिया गया है.

तिर्वा कस्बा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में दर्जनों छात्र इंटर्नशिप कर रहे हैं. करीब 5 माह से इंटर्नशिप करने वाले छात्रों का वेतन नहीं मिला है. शुक्रवार को वेतन न मिलने से नाराज छात्रों ने जमकर हंगामा काटा. छात्रों का आरोप है कि कई बार लिखित रूप से कॉलेज प्रशासन को अवगत कराया गया है. उसके बावजूद कोई हल नहीं निकला है.

राजकीय मेडिकल कॉलेज

यह भी पढ़ें- यूपी के पॉलीटेक्निक कॉलेज का हाल बेहाल, जानिए क्या हैं हालात


छात्रों ने आरोप लगाया है कि उन्हें 5 महीनों से वेतन नहीं मिला. जब सैलरी मांगते हैं तो एक हफ्ता के बाद सैलरी आने की बात कहकर टरका दिया जाता है. एक-एक हफ्ता कर 5 महीने गुजर गए मगर अभी तक वेतन नहीं मिला. बार बार वेतन आने का सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. छात्रों ने वेतन न मिलने तक काम नहीं करने की चेतावनी दी है.

इस सम्बंध में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीएस मर्तोलिया ने बताया कि अभी तक बजट नहीं आया था. जिसके चलते वेतन देने में देरी हो गई थी. अब बजट आ गया है. जल्द ही सभी छात्रों के सभी भुगतान कर दिए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details