कन्नौज:कोरोना संक्रमण में स्कूल-कॉलेज बन्द रहने और अभिभावकों का व्यापार चौपट होने का हवाला देते हुए सोमवार को छात्र नेताओं ने अतिरिक्त एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने मांग की कि जब तक स्कूल-कॉलेज बन्द रहे, तब तक कि फीस माफ की जाए. अन्यथा छात्र नेता आंदोलन करने पर विवश होंगे.
बन्द स्कूलों की फीस देने में अभिभावक सक्षम नहीं
पीएसएम पीजी कॉलेज के छात्र नेताओं ने फीस माफ कराने को लेकर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. छात्र नेता राज यादव का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से आम आदमी के काम काज ठप पड़े हैं. किसी प्रकार से कोई आमदनी नहीं रह गई. बचत की रकम परिवार के पालन पोषण में खत्म हो गई.
ऐसे में बन्द स्कूलों की फीस देने में अभिभावक सक्षम नहीं हैं. लिहाजा समय रहते स्कूलों की फीस माफ कराई जाए. अन्यथा सभी छात्र एकजुट होकर आंदोलन करने पर विवश होंगे. इस मौके पर छात्र नेता राजू यादव, अजय यादव, रितिक यादव, दीपक कुमार, मनीष कुमार, चन्दन शर्मा, राम मोहन यादव, अमन कुमार आदि लोगों ने अतिरिक्त उपजिलाधिकारी हरीराम को ज्ञापन सौंप दिया.