उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोचिंग पढ़ने जा रही साइकिल सवार दो छात्राओं को डंपर ने रौंदा, एक की मौत - Medical college

कन्नौज में डंपर ने कोचिंग पढ़ने जा रही साइकिल सवार दो छात्राओं को रौंद दिया. हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई.

कन्नौज समाचार
कन्नौज समाचार

By

Published : Oct 27, 2021, 9:51 AM IST

कन्नौज : जिले तिर्वा कस्बा चौकी के सामने तेज रफ्तार डंपर ने कोचिंग पढ़ने जा रही साइकिल सवार दो छात्राओं को रौंद दिया. हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल छात्रा को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि मृतका तिर्वा के बौद्ध नगर मोहल्ला में किराए पर रहती थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ठठिया थाना क्षेत्र के मुगरा गांव निवासी लाल बहादुर पाल की 19 वर्षीय पुत्री सुभाषिनी पाल बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी. वह गांव की रहने वाली सहेली पूजा पाल (17) पुत्री पूरन पाल के साथ तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बुद्ध नगर मोहल्ला में कमरा किराए पर लेकर रहकर पढ़ाई कर रही थी. बुधवार की सुबह सुभाषिनी और पूजा पाल साइकिल से कोचिंग पढ़ने जा रही थी. जैसे ही वह दोनों तिर्वा कस्बा की चौकी के सामने पहुंची. तभी तेज रफ्तार डंफर ने दोनों को रौंद दिया. हादसे में सुभाषिनी की मौको पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि पूजा गंभीर रूप से घायल हो गई.

घटना के बाद चालक डंपर लेकर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल छात्रा को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दी. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को जिला मुख्यालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details