कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली के हाजी शरीफ मोहल्ले में बीए प्रथम वर्ष के छात्र की संदिग्ध परिस्थितयों में गोली लगने से मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन कमरे की ओर दौड़े. युवक का शव खून से लथपथ देख कोहराम मच गया. जानकारी मिलते ही सीओ सदर, कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्यों को एकत्र किया. पुलिस को कमरे में शव के पास एक तमंचा पड़ा मिला. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कन्नौज में 12वीं के छात्र ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी - छात्र ने की आत्महत्या
यूपी के कन्नौज जिले में एक छात्र ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
शहर के हाजी शरीफ मोहल्ला निवासी बालकराम का 20 वर्षीय पुत्र शिवम राजपूत शहर के पीएसएम महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. सोमवार की देर शाम छात्र ने कमरे में बंद कर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. गोली की आवाज सुनकर परिजनों में हड़कंप मच गया. कमरे में शव को देखकर परिजनों के होश उड़ गए. सूचना मिलते ही सीओ सदर शिव कुमार, कोतवाल विकास राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने शव को मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है. परिजनों के मुताबिक, वह कॉलेज से लौटकर आया और कमरे में खुद को बंदकर लिया. परिजनों के मुताबिक, छात्र ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. फिलहाल आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. सीओ ने बताया कि अन्य बिन्दुओं पर जांच की जा रही है.