कन्नौजः जिले की गुरसहायगंज कोतवाली में भट्टा गांव के सामने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 80 फीसदी से कम अंक आने से नाराज छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर हत्या कर ली. बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक छात्र 80 फीसदी से कम अंक आने पर परिजनों को चेहरा न दिखाने की बात पहले ही कर चुका था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. छात्र के 60 प्रतिशत अंक आए थे.
गुरसहायगंज कोतवाली के जसोदा चौकी क्षेत्र के ताखेपुरवा गांव निवासी संजय यादव का 18 वर्षीय पुत्र सुरजीत कस्बा के ही पंडित दीन दयाल राजकीय इंटर कॉलेज में इंटर का छात्र था. बीते शनिवार को इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आया था. छात्र के इंटर में 60 फीसदी अंक आए थे. 80 फीसदी से कम अंक आने से छात्र परेशान था. रिजल्ट आने के बाद सुरजीत शनिवार की देर रात खेत की तरफ जाने की बात घर से निकल गया था. इसके बाद छात्र ने भट्टा गांव के सामने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली. जब छात्र घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन की. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका.
पढ़ेंः यूपी बोर्डः 81% आने से खुश नहीं थी छात्रा, 'सॉरी मम्मी-सॉरी पापा' कहकर लगा दी नहर में छलांग