उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: खून से लथपथ घर में मिला छात्र, अस्पताल में हुई मौत - police engaged in investigation

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब घर के अंदर एक छात्र का खून से लथपत शव पड़ा मिला. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है.

etv bharat
खून से लथपथ घर में मिला छात्र.

By

Published : Feb 8, 2020, 1:41 PM IST

कन्नौज:जिले के थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के कन्हई पुरवा गांव में 16 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में गर्दन कटा शव मिलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज पहुंचे पुलिस कप्तान अमरेंद्र प्रसाद ने परिजनों से बात की. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

खून से लथपथ घर में मिला छात्र.

12वीं कक्षा में पढ़ता था सचिन
थाना इंदरगढ़ के कन्हईपुर्वा गांव के राजकीय इंटर कॉलेज में 12वीं क्लास में पढ़ने वाला छात्र सचिन पुत्र करन सिंह अपने ही घर के एक कमरे में खून से लथपथ पड़ा मिला. बाजार से आए पिता ने बेटे सचिन को देखा, जिसके गले पर धारदार हथियार से गहरे जख्मों के निशान थे. आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज तिर्वा ले जाया गया, जहां सचिन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

सचिन स्कूल नहीं गया था. वह घर पर अकेला ही था. घर के अन्य सभी लोग गांव में बन रहे दूसरे मकान पर गए थे. पिता करन और भाई सोनू घर पहुंचे तो सचिन को कमरे में खून से लथपथ पड़ा देखा. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस सचिन को मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक सचिन के पिता करन सिंह ने एसपी और अन्य अफसरों को बताया कि स्कूल न जाने के कारण सचिन को उन्होंने शुक्रवार सुबह डांटा था. बाद में सभी लोग बन रहे नए मकान के पास चले गए थे. सचिन घर में अकेला था, जब वह लौटकर घर पहुंचे तो सचिन को इस हालत में पाया.

सचिन पुत्र करन सिंह निवासी कन्हईपुर्वा थाना इन्दरगढ़ का रहने वाला था. इसको घायल अवस्था में तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिता का कहना है कि किसी बात को लेकर उन्होंने उसको डांटा था. इसके बाद वह कमरे में गया और किसी धारदार चीज से अपना गला रेत लिया. इससे इसकी मृत्यु हो गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि किस तरह की चोंटे हैं और क्या मामला है.
अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details