कन्नौज: जिले के छिबरामऊ क्षेत्र अंतर्गत सिंकदरपुर में आवारा जानवरों ने किसानों का जीना मुहाल कर दिया है. कभी यह आवारा जानवर उनकी फसल बर्बाद करते हैं तो कभी हमला कर उनके पालतू जानवरों की मौत का कारण बनते हैं. आए दिन हो रही इस तरह की घटनाओं ने जिला प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है.
जिले के छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के सिंकंदरपुर अंतर्गत पाल नगर खेड़ा मोहल्ला में आवारा सांडों के झुण्ड ने एक पालतू गोवंश पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाथों में लाठी-डंडा लेकर पूरे क्षेत्र में आवारा सांडों को भगाना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पास में एक गोशाला भी है लेकिन वह सिर्फ दिखावे के लिए है.
फसल करते हैं बर्बाद
उन्होंने बताया कि आवारा सांडों ने जीना मुश्किल कर दिया है. फसलों को नष्ट कर देते हैं. रात दिन आवारा जानवरों की वजह से परेशानी बनी हुई है. इस परेशानी को लेकर अब ग्रामीण खुद अपने खेतों और अपने जानवरों की सुरक्षा के लिए हाथों में लाठी-डंडा लेकर निकल पड़े हैं. लाठी-डंडों और नुकीले भालों के साथ ग्रामीण इन आवारा सांडों को भगाने लगे हैं.