कन्नौज:लॉकडाउन के कारण लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं किसानों की दिक्कतें भी काफी ज्यादा बढ़ गई हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि किसान की पकी फसल बर्बाद होती जा रही है.
कन्नौज: आवारा पशु फसलों को कर रहे तबाह, किसान परेशान
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में लॉकडाउन के कारण किसानों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं. आवारा पशु किसानों के खेत में घुसकर उनकी फसलों को बर्बाद कर दे रहे हैं, जिससे किसानों को काफी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.
जिले के किसानों के सामने लॉकडाउन के साथ-साथ आवारा पशुओं की दिक्कत भी आ रही है. लॉकडाउन के कारण प्रशासन काफी सख्ती बरत रहा है. किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है. इसके कारण किसान खेतों में अपनी फसल की देखरेख नहीं कर पा रहे हैं और इसकी वजह से खेतों में आवारा पशुओं का जमावड़ा साफ देखने को मिल रहा है.
आवारा पशु बर्बाद कर रहे है फसल
जिले में कई गौशालाएं बनाई गई थी, जहां इन आवारा पशुओं को रखा गया था. वहीं आज के समय में यह आवारा पशु किसी गौशाला में नहीं बल्कि खेतों में नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां प्रशासन कोरोना वायरस से बचाव के लिए तमाम व्यवस्थाओं में व्यस्त है तो वहीं गांव के जिम्मेदारों की लापरवाही अपने चरम पर है.