उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: ग्राम्य विकास बैंक मतदान के दौरान सपा-भाजपा समर्थकों के बीच पथराव - stone pelting in sp-bjp supporters

यूपी के कन्नौज में सहकारी ग्राम विकास बैंक अध्यक्ष पद के लिए चल रहे मतदान के दौरान सपा-भाजपा समर्थकों के बीच विवाद हो गया. कुछ देर बाद दोनों पार्टी के समर्थकों के बीच पथराव शुरू हो गया. विवाद के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर लगाई गई है.

ETV BHARAT
कन्नौज में सपा-भाजपा समर्थकों के बीच पथराव.

By

Published : Sep 1, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 1:26 PM IST

कन्नौज: जिले के तिर्वा स्थित विकास खंड परिसर में सहकारी ग्राम विकास बैंक अध्यक्ष पद के लिए चल रहे मतदान के दौरान सपा-भाजपा समर्थकों के बीच नारेबाजी करने को लेकर विवाद हो गया. पुलिस ने लाठियां भांजते हुए कार्यकर्ताओं को खदेड़ने का प्रयास किया, तभी दोनों ओर से समर्थकों ने पथराव शुरू कर दिया. पथराव में दोनों ओर के कई लोग घायल हो गए. सपा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर वोट डालने के दौरान पर्ची फाड़ने का आरोप लगाया है. विवाद के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर लगाई गई है.

जिले में सहकारी ग्राम विकास बैंक की चारों शाखाओं के लिए अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें मुख्यालय शाखा व छिबरामऊ शाखा में पर्चा में गड़बड़ी होने की वजह से सपा समर्थकों का नामांकन रद्द हो गया था, जिसके चलते भाजापा समर्थक निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चुन लिए गए थे. गुरसहायगंज में भी भाजपा समर्थक निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे, जबकि तिर्वा में मंगलवार को मतदान प्रक्रिया चल रही थी.

कन्नौज में सपा-भाजपा समर्थकों के बीच पथराव.

इसी दौरान मतदान स्थल पर मौजूद सपा व भाजपा समर्थकों के बीच नारेबाजी को लेकर कहासुनी हो गई. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई होता देख पुलिस ने लाठियां बरसाना शुरू कर दिया. इसी दौरान दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. पथराव होता देख मतदाताओं में भगदड़ मच गई. पथराव में ठठिया थानाध्यक्ष व अन्य लोग चोटिल हो गए.

मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने स्थिति को संभाला. तिर्वा, ठठिया, इंदरगढ़, तालग्राम समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. स्थिति सामान्य होने के बाद मतदान दोबारा शुरू कराया गया. उधर सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा समर्थकों पर वोट न डालने देने का आरोप लगाया है. साथ ही बूथ के अंदर मौजूद समर्थकों पर पर्ची भी फाड़ने का आरोप लगाया है.

Last Updated : Sep 18, 2020, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details