कन्नौज: जिले के तिर्वा स्थित विकास खंड परिसर में सहकारी ग्राम विकास बैंक अध्यक्ष पद के लिए चल रहे मतदान के दौरान सपा-भाजपा समर्थकों के बीच नारेबाजी करने को लेकर विवाद हो गया. पुलिस ने लाठियां भांजते हुए कार्यकर्ताओं को खदेड़ने का प्रयास किया, तभी दोनों ओर से समर्थकों ने पथराव शुरू कर दिया. पथराव में दोनों ओर के कई लोग घायल हो गए. सपा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर वोट डालने के दौरान पर्ची फाड़ने का आरोप लगाया है. विवाद के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर लगाई गई है.
जिले में सहकारी ग्राम विकास बैंक की चारों शाखाओं के लिए अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें मुख्यालय शाखा व छिबरामऊ शाखा में पर्चा में गड़बड़ी होने की वजह से सपा समर्थकों का नामांकन रद्द हो गया था, जिसके चलते भाजापा समर्थक निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चुन लिए गए थे. गुरसहायगंज में भी भाजपा समर्थक निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे, जबकि तिर्वा में मंगलवार को मतदान प्रक्रिया चल रही थी.