उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने इन अस्पतालों का किया निरीक्षण - कन्नौज में जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

यूपी के कन्नौज में राज्य महिला आयोग सदस्य कुमुद श्रीवास्तव शुक्रवार को जिले के दौरे पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज, सीएचसी-पीएचसी व जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने किया निरीक्षण.
राज्य महिला आयोग की सदस्य ने किया निरीक्षण.

By

Published : Jun 18, 2021, 4:48 PM IST

कन्नौज: राज्य महिला आयोग सदस्य कुमुद श्रीवास्तव शुक्रवार को जिले के दौरे पर रही. इस दौरान उन्होंने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जांची. उन्होंने मेडिकल कॉलेज, सीएचसी-पीएचसी व जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. कोविड टीकाकरण की स्थित का जायजा लिया. मेडिकल कॉलेज में गंदगी मिलने पर नाराजगी जताते हुए जमकर फटकार लगाई. मरीजों को बेहतर उपचार दिए जाने के निर्देश दिए. कहा कि हर गांव में लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करना है. कोविड से एक मात्र बचाव सिर्फ टीकाकरण है. इसलिए उठो जाओ और टीका लगवाओ. उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने की बात कही.


शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव इत्रनगरी पहुंची. मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानने के लिए जिला अस्पताल, महिला विंग, मेडिकल कॉलेज, सीएचसी व पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. मरीजों से बातचीत कर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाओं का बोल बाला रहा. निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज में फटे गद्दे पर चादर डालकर ढकने का प्रयास करने पर जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई. अस्पतालों में गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई. उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना से टीकाकरण एक मात्र बचाव
राज्य महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि गांव-गांव जाकर गांव की भाषा में समझाइए कि आज हमारा राष्ट्र आपदा से परेशान है. इसका निराकरण सिर्फ वैक्सीन है. टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे लोग कोरोना महामारी से बच सके. उन्होंने कहा कि हर गांव में लोगों को जागरूक करना है. उठो जागो और वैक्सीन लगवाओ. साथ ही मास्क लगाकर दो गज की दूरी का पालन करें.
इसे भी पढे़ं:वैक्सीनेशन का डर, सुनिये...अजीबो-गरीब तर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details