उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में खोले जाएंगे नए कृषि विश्व विद्यालय: लाखन सिंह

उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्य मंत्री लाखन सिंह कृषि यंत्रों की निर्माणशाला की वर्कशॉप का उद्घाटन करने कन्नौज पहुंचे. उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.

कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्य मंत्री लाखन सिंह
कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्य मंत्री लाखन सिंह

By

Published : Oct 31, 2020, 8:05 AM IST

कन्नौज:प्रदेश सरकार में कृषि और कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत जिले के इंदरगढ़ तिराहे पर आयोजित कृषि यंत्रों की निर्माणशाला की वर्कशॉप का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार अपने वादों को पूरा करने का प्रयास कर रही है. इसके लिए प्रदेश में जल्द नए कृषि विश्वविद्यालय खोलें जाएंगे. युवा विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर खेती की ओर अग्रसर हो सकेंगे. पर्यवारण मजबूत करने के लिए वृक्षा रोपण भी किया गया है.

कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्य मंत्री लाखन सिंह
कृषि यंत्रों को किसानों तक पहुंचाने की बन रही योजना
मीडिया से बात करते हुए मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने बताया कि सरकार का संकल्प है कि किसानों की आय को दोगुना किया जाए. कृषि यंत्रों से सम्बंधित भारत सरकार व प्रदेश सरकार की मिशन एग्रीकल्चर और मैग्नीशियम के अंतर्गत योजनाएं हैं, उसमें कृषि यंत्रों को किस प्रकार से किसानों के बीच में लाया जाए, जिससे किसानों की आय बढ़े, इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं.
प्रदेश में खुलेंगे नए कृषि विश्वविद्यालय
लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि प्रदेश भर में चार कृषि विश्वविद्यालय संचालित हैं, जिसमें 89 डिग्री कॉलेज संबद्ध हैं. कॉलेजों में युवा कृषि को नई तकनीक से शिक्षा लेकर खेती की ओर रूख कर रहे हैं. युवा कृषि व्यवसाय से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में नए कृषि विश्वविद्यालय खोलने का विचार कर रही है. जल्द ही विश्व विद्यालयों को प्रदेश में खोला जाएगा.
आत्मनिर्भर बन रहा देश


उन्होंने बताया कि मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया गया है. आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत सभी को आत्मनिर्भर बनाना है. सभी को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई गई हैं. प्रदेश में एक बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है, जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा. प्रत्येक विभाग से रिपोर्ट ली जा रही है कि किस विभाग में कितने पद खाली हैं. सबको भरने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे कोई भी युवा बेरोजगार ना रहे.

20 नए कृषि विज्ञान केंद्र खोले गए

कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि हमारे उत्तर प्रदेश में 4 कृषि विश्व विद्यालय हैं. किसान की आय कैसे दोगुनी हो उसको संसाधन उपलब्ध हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 20 नए कृषि विज्ञान केंद्र और खोले हैं. विज्ञान केंद्रों में तकनीकी माध्यम से किसानों को जानकारी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details