कन्नौजः प्रदेश सरकार में समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण बुधवार को इत्र नगरी पहुंचकर पीएसएम डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. इस दौरान 699 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन बांटे गए. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी तीखा पलटवार किया.
दरअसल, मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कन्नौज पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीटर पर दोनों पार्टियों के बीच चल रहे तकरार को लेकर भी बीजेपी को घेरा था. इन सभी बयानों पर बुधवार को समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया.
राज्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हमारे ऑफिशल हैंडल्स भाषा और भाव दोनों की चिंता करते हैं. इसके विपरीत अखिलेश यादव से मेरा अनुरोध है कि वो अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया निकाल कर देख लें. उनके सोशल मीडिया से कितनी अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है. हमसे कोई गलती होती है तो उसको तुरंत ठीक भी कर लेते है. लेकिन अखिलेश यादव अपने ट्विटर हैंडल को देखेंगे तो उनको खुद शर्म आएगी कि किस तरह की भाषा प्रयोग की जा रही है.