उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर स्टाफ नर्स से चार लोगों ने किया गैंगरेप - इंदरगढ़ थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह

जिले के सौरिख कस्बे में एक निजी अस्पताल की स्टाफ नर्स को नशीला पदार्थ पिलाकर चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वो बेहोशी की हालत में नर्स को अस्पताल के पास बने एक कमरे के पास छोड़कर फरार हो गए.

staff-nurse-gang-raped-by-four-man-in-kannauj one arrested
staff-nurse-gang-raped-by-four-man-in-kannauj one arrested

By

Published : Aug 24, 2021, 9:40 PM IST

कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के विधूना रोड पर एक अस्पताल की नर्स के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि 18 अगस्त को महिला मरीज के साथ अस्पताल आए योगेश, रवि व उसके दो अज्ञात साथियों ने नर्स को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया. बेहोश होने पर चारों युवक नर्स को कार में डालकर उठा ले गए. कार में डालकर एक्सप्रेस वे के पास सुनसान जगह पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

जानकारी देते एसपी प्रशांत वर्मा

वारदात को अंजाम देने के बाद चारों युवक नर्स को बेहोशी की हालत में अस्पताल के पास कमरे में छोड़कर फरार हो गए. होश आने पर पीड़ित नर्स ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर को आप बीती सुनाई. डॉक्टर और पीड़ित नर्स ने वारदात की जानकारी अस्पताल संचालक को दी. संचालक ने मामले को दबाने की सलाह दी और दबाव बनाया. उसने पुलिस से शिकायत करने जा रही नर्स और साथी डॉक्टर को बंधक बना लिया.

अस्पताल संचालक ने आरोपियों के परिजनों को पुलिस कार्रवाई का झांसा देकर पांच लाख रुपए ऐंठ लिए. पुलिस को गुमराह करने के लिए संचालक ने साथी डॉक्टर पर नर्स का अपहरण करने और उसकी हत्या करने का आरोप लगाया था. उसने कहा था कि सौरिख थाना जाते समय नर्स लापता हो गई.


सोमवार की शाम किसी तरह नर्स संचालक के चंगुल से छूटने के बाद सौरिख थाने में पहुंची. पीड़ित नर्स ने पुलिस को आप बीती सुनाई. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की. पुलिस जांच में संचालक का आरोप गलत निकला. संचालक ही पूरी घटना का मास्टर माइंड निकला. स्टाफ नर्स के साथ गैंगरेप की सूचना पर मंगलवार को डीएम राकेश कुमार मिश्रा और एसपी प्रशांत वर्मा सौरिख थाने में पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित नर्स और डॉक्टर से बंद कमरे में बातचीत की. पुलिस को संचालक के खाता में आरोपियों से वसूले गए पांच लाख भी मिले है. पुलिस ने पीड़ित नर्स की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने अस्पताल संचालक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसकी पत्नी से भी पूछताछ की गयी.

ये भी पढ़ें- हरिद्वार घूमने और होटलों में पार्टी के लिए करते थे चोरियां, चारों पहुंचे सलाखों के पीछे


अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक हरिश्याम सिंह के अलावा इंदरगढ़ थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह व चौकी इंचार्ज सकरावा संजीव कटारा को लगाया गया है. टीम आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि स्टाफ नर्स ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. अस्पताल संचालक को गिरफ्तार लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details