कन्नौज: जिले के विनोद दीक्षित चिकित्सालय परिसर में स्थित सखी वन स्टाप सेन्टर में कार्यरत लोगों की सबसे बड़ी समस्या वेतन की बनी हुई है. इन लोगों से काम तो कराया जा रहा है, लेकिन स्टाफ के सभी लोगों को आठ माह से वेतन नहीं मिल रहा है. शासन और प्रशासन के अण्डर काम करने वाली यह महिला कर्मचारी किसी से अपनी शिकायत भी नहीं कर सकती हैं, लेकिन जब ईटीवी भारत ने इनकी समस्या को जानने की कोशिश की तो उनका दर्द उनकी जुबां पर गया. स्वयं इस केन्द्र की प्रशासक ने अपना और अपने पूरे स्टाफ को वेतन न मिलने की परेशानी बताते हुए शासन से जल्द समस्या को दूर किए जाने की बात कही.
8 माह से नहीं मिला वेतन
केन्द्र प्रशासक सुप्रिया पाण्डेय ने बताया कि मेरे और मेरे स्टाफ का जो वेतन है, वह 8 माह से नहीं मिल रहा है. इस कारण हमारा जो स्टाफ है वह मै कह सकती हूं कि भुखमरी की कगार पर आ चुका है, क्योंकि पिछले आठ माह से वेतन न मिलने के कारण रोजमर्रा की जो आवश्यकताएं है, उसमें कहीं न कहीं दिक्कत आ रही है. चूंकि जिले स्तर से हम लोग कई बार जिलाधिकारी से बात भी कर चुके हैं. उनसे भी हम लोगों ने इसके लिए आग्रह किया है तो वह भी निरंतर प्रयासरत हैं.