कन्नौज:जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मां एवं शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए विशेष टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई है. कोरोना संक्रमण की वजह से टीकाकरण प्रभावित हो गया था. जिससे जिले के कुछ बच्चे व गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित रह गई थी. छूटे हुए सभी बच्चों व गर्भवती महिलाओं को विशेष टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण किया जाएगा. इस दौरान कोविड 19 के नियमों का भी ध्यान रखा जाएगा. यह अभियान जिले भर में जनवरी तक चलेगा. जिसमें करीब 1167 बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कृष्ण स्वरूप ने विशेष टीकाकरण अभियान की शुरूआत की. इस दौरान उन्होंने सदर ब्लॉक के देविन टोला मोहल्ला में लगे टीकाकरण बूथ पर 11 माह के राज को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते लॉकडाउन के दौरान टीकाकरण अभियान प्रभावित हुआ था. इससे जिले के कुछ बच्चे एवं गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित रह गई थीं. छूटे हुए शून्य से एक वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए त्रै-मासिक विशेष टीकाकरण अभियान स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चलाया जा रहा है.
ये लगाया जाएगा टीका-
उन्होंने बताया कि इस विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान गर्भवती को टीडी (टिटनेस-डिप्थीरिया) प्रथम व द्वितीय तथा बूस्टर टीका और बच्चों को बीसीजी, पेंटावाइलेंट, रोटा वायरस, ओपीबी, आईपीबी, एमआर का टीका लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है.
टीकाकरण के दौरान कोविड से बचाव के दिए जाएंगे टिप्स