कन्नौज: सीएम योगी के निर्देश पर जिले में दो दिन का विशेष स्वच्छता अभियान शुरू हुआ है. लॉकडाउन के चलते ग्रामीण इलाकों में चहल-पहल न होने के कारण सीएम योगी ने यह विशेष अभियान शुरू कराया है. इसकी जिम्मेदारी एडीओ पंचायत को सौंपी गई है. गांवों में इस विशेष स्वच्छता अभियान का निरीक्षण कर फोटो खींचकर शासन ने ऑनलाइन भेजने के निर्देश दिए हैं. जिले के सभी गांवों में शनिवार सुबह से ही यह विशेष स्वच्छता अभियान शुरू हो गया. हफ्ते के दो दिन शनिवार और रविवार विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं.
कन्नौज: विशेष स्वच्छता अभियान शुरू, लापरवाही हुई तो नपेंगे अफसर
यूपी के कन्नौज में दो दिन का विशेष स्वच्छता अभियान शुरू हुआ है. जिले के सभी गांवों में शनिवार सुबह से ही यह विशेष स्वच्छता अभियान चालू किया गया है. शासन की तरफ से हफ्ते के दो दिन शनिवार और रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं.
कन्नौज में विशेष स्वच्छता अभियान
जिले के सभी एडीओ पंचायत को विशेष अभियान के तहत रोजाना कम से कम 5 ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर सफाई कार्य की जांच करने के निर्देश हैं. अपनी उपस्थिति का फोटो भी सभी एडीओ को ऑनलाइन ग्रुप में भेजने को कहा है. विशेष अभियान में लापरवाही मिलने पर शासन की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-अनिल, डीसी, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण