कन्नौज:भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला मुख्यालय स्थित पीएसएम डिग्री कॉलेज में विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान नए मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन करने के लिए मतदाता पंजीकरण कक्ष का डीएम ने फीता काटकर शुभारंभ किया. साथ ही कॉलेज में मौजूद छात्रा-छात्राओं को आगामी चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई. इस कार्यक्रम में 18 वर्ष पूरे कर चुके छात्रों को वोटर कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया गया. डीएम ने कहा कि इस अभियान को मिशन के रूप में चलाने की जरूरत है.
क्या है पूरा मामला
आगामी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने वोट का इस्तेमाल कर सकें, इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. 18 साल पूरे कर चुके युवक-युवतियां मतदाता बन अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित पीएसएम डिग्री कॉलेज में विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई. डीएम राकेश कुमार ने मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. साथ ही मतदाता पंजीकरण कक्ष का फीता काटकर शुरुआत की.
कार्यक्रम में शामिल हुए छात्र-छात्राओं को डीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन एक महापर्व है. महापर्व में शामिल होने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने देश के लोगों को मतदान करने का अधिकार दिया है. कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाई गई.