उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज : ईवीएम सुरक्षा में लगे कैमरे बंद होने पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा - उत्तर प्रदेश समाचार

जिले में नवीन मंडी समिति में बने स्ट्रांग रूम के अंदर सुरक्षा की निगरानी में लगे कैमरे बंद होने का मामला सामने आया है. सपा कार्यकर्ताओं ने ईवीएम सुरक्षा में लगे कैमरे बंद होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इसके बाद जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने मामले की जांचकर कार्यकर्ताओं को शांत कराया.

मामले की जानकारी देते एसडीएम शैलेश कुमार.

By

Published : May 21, 2019, 11:26 AM IST

कन्नौज : जिले में ईवीएम सुरक्षा में लगे कैमरे बंद होने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत जिला प्रसाशन से की. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि नवीन मंडी समिति में बने स्ट्रांग रूम के अंदर सुरक्षा की निगरानी में लगे कैमरे 5 बजे के बाद बंद हो गए. धांधली का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह से ईवीएम बदली जा सकती है.

मामले की जानकारी देते एसडीएम शैलेश कुमार.
  • समाजवादी पार्टी के सभाषद पवन श्रीवास्तव ने कहा कि मंडी समिति में ईवीएम के आसपास कैमरे लगे हुए हैं.
  • उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में जो कैमरे फ्लिप करते हैं, पांच बजे के बाद से नहीं चल रहे थे.
  • सभी कैमरे 5 बजे की टाइमिंग दिखा रहे थे. इसके बाद इसकी जानकारी नेताओं को दी गई.
  • तत्काल मौके पर एसडीएम पहुंचे और मामले की जांच की.
  • सभाषद ने आरोप लगाया कि उनसे संतुष्टि लेटर जबरदस्ती लिखा लिया गया, कि जो कैमरा चल रहा है वह सही चल रहा है.
  • सभाषद ने मांग की है कि जो भी सर्वर रूम है, उसको कैमरे से सुचारू रूप से किया जाए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ईवीएम में धांधली की जा सकती है.

मंडी समिति में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. एक-एक प्रतिनिधि को नियुक्त किया गया है जो 24 घंटे निगरानी रखते हैं. स्ट्रांग रूम की अभी शाम के समय शिकायत मिली थी कि कुछ कैमरे वर्क नहीं कर रहे हैं तो उनको जाकर के कैमरे दिखा दिए गए हैं. नेटवर्क कनेक्टिविटी की वजह से वहां पर डिस्प्ले नहीं हो रहा था तो उनको ले जाकर के सारे कैमरे चेक करा दिए गए हैं. उन्होंने अपनी संतुष्टि की रिपोर्ट भी अंकित की है. कहीं कोई समस्या नहीं है. मैंने स्वयं भी स्ट्रांग रूम चेक कर लिया है, कोई समस्या नहीं है. सारे कैमरे सुचारू रूप से काम कर रहे हैं. कुल मिलाकर 19 कैमरे लगे हैं, जिसमें सारे काम कर रहे हैं.

-शैलेश कुमार, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details