उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: केंद्र और प्रदेश सरकार के विरोध में सपाइयों का प्रदर्शन - कन्नौज डीएम

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को खत्म करने की मांग करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा.

kannauj news
अपनी मांगों को लेकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Sep 14, 2020, 3:18 PM IST

कन्नौज: जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया. उन्होंने बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार को खत्म करने की मांग करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा. इस दौरान कोविड-19 का उल्लंघन करने पर कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोंकझोंक भी हुई. सपा कार्यकर्ताओं ने बीएड प्रवेश परीक्षा में दलित छात्रों के निशुल्क प्रवेश पर रोक हाटने की मांग की. वहीं मांगें पूरी न होने की दशा में सपाइयों ने प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी भी दी.


सोमवार को सपा विधायक सदर अनिल दोहरे की अगुवाई में समाजवादी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव हसीब हसन, अंशू पाल, शोभित यादव, योगेंद्र यादव, अनुज यादव, अमित यादव समेत समाजवादी पार्टी के चारों यूथ फ्रंटल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताकर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात पुलिस कर्मियों से कार्यकर्ताओं की नोंकझोंक भी हुई.

सपाइयों ने बेरोजगारी, मंहगाई और भ्रष्टाचार को खत्म करने की मांग करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम गजेंद्र सिंह को सौंपा. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश के साथ-साथ प्रदेश के हालात खराब है. किसान बेहाल है, फसलों के वाजिब दाम न मिलने पर लोग आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं. युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में मनमाने तरीके फीस बढ़ाकर गरीब छात्रों को शिक्षा से वंचित रखने का काम किया है. कार्यकर्ताओं ने साथ ही बीएड प्रवेश परीक्षा में नि:शुल्क दलित छात्रों के प्रवेश पर लगी रोक हटाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details