कन्नौज: जिले में सपा शासन के दौरान मेडिकल कॉलेज के निकट 19 करोड़ की लगात से किसानों के लिए बनाए गए किसान बाजार को अब तक शुरू नहीं किया गया है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतरकर विरोध प्रर्दशन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर तहसील पहुंचे, जहां राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.
सपा शासनकाल में 19 करोड़ की लगात से शुरू हुआ था बाजार का निर्माण कार्य
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने शासनकाल में तिर्वा को किसान बाजार की सौगात दी थी. जिसका निर्माण कार्य सपा शासनकाल में ही शुरू करा दिया गया था. लेकिन सपा सरकार जाते ही किसान बाजार का कार्य धीमा हो गया और फिर उसको आज तक चालू नहीं किया गया है. इसी बात से नाराज सपा नेता नवाब सिंह यादव के नेतृत्व में सैकड़ों सपाइयों ने तिर्वा कस्बे में किसान बाजार चालू कराने को लेकर जुलूस निकाला.