उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

यूपी के कन्नौज में तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के बाहर बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शकारियों का कहना है कि डॉक्टर्स बाहर से अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे करवाते हैं. कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने के लिए अगर हमें लड़ाई लड़नी पड़ी, तो हम वह भी लड़ेंगे.

etv bharat
सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Dec 7, 2019, 1:52 PM IST

कन्नौज:जिले में इन दिनों स्वास्थ्य सेवाएं बिलकुल चरमरा गई हैं. अस्पताल में न तो डॉक्टर समय से बैठते हैं और न ही मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध हो रहा है. स्वास्थ्य सेवाओं की लचर व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया.

सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

  • तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी गेट पर सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
  • कार्यकर्ताओं ने बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर प्रदर्शन किया.
  • कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए सरकार बदलने की बात कही.

इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी: हैदराबाद एनकाउंटर मामले पर प्रदेश तनुज पुनिया ने खड़े किए सवाल

सपा नेताओं ने कमीशनखोरी को उजागर करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर बाहर से अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे करवाते हैं. बाहर उनका कमीशन बंधा हुआ होता है. अस्पताल में मशीनों को खराब बताते हैं.

लोग अपने इलाज के लिए आते हैं, लेकिन यह अस्पताल स्वयं बीमार है. अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीन ठीक नहीं है. अस्पताल के बाहर अल्ट्रासाउंड होता है, क्योंकि वहां डॉक्टरों का कमीशन बंधा है. कैंसर अस्पताल, हृदय संस्थान, पैरामेडिकल कॉलेज सब बंद पड़े हैं.
-नवाब सिंह यादव, वरिष्ठ सपा नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details