कन्नौजः बलिया में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने हुए गोलीकांड को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए हाथों में तख्ती व बैनर लेकर बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे. कलेक्ट्रेट में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा. मांग की है कि हत्याकांड की जांचकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
शुक्रवार को सपा नेता राजेश पाल और अनिल पाल के नेतृत्व में नाजिम खान, प्रमोद पाल, कश्मीर पाल, अनिरुद्ध पाल, राजीव पाल, लालू पाल, ओंकार पाल, इमरोज सिद्दीकी, रिंकू सिद्दीकी, तौसीफ कुरैशी, रिंकू पाल, हेतराम पाल, शैलेंद्र पाल समेत करीब सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने राजपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम गजेंद्र सिंह को सौंपा.
यूपी पुलिस बल कमजोर
कार्यकर्ताओं ने कहा कि बलिया में जय प्रकाश पाल की अपर जिलाअधिकारी और कोतवाल समेत भारी पुलिस बल के सामने की हत्या कर दी गई. उसके बाद आरोपी अफसरों के सामने ही फरार हो गए. आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता पक्ष से जुड़े लोग सरेआम हत्याकांड को अंजाम दे रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने मांग कि है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए. साथ ही परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाए.
प्रदेश में आए दिन हो रही हत्याएं
सपा कार्यकर्ताओं नेकहा कि उत्तर प्रदेश में आए दिन हत्या, बलात्कार, चोरी, जैसी घटनाएं हो रही हैं. आम जन मानस में भय का माहौल बना हुआ है. लोग अपने आपको सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं. सरकार को अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए.
प्रदेश में बढ़ा अपराध का ग्राफ
सपा नेता नाजिम खां ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. जिससे लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अपराधी हत्या जैसे अपराध कर प्रशासन की मौजूदगी में भाग जाते हैं. पुलिस घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है.