उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: सपाइयों ने गंगा आरती कर कोरोना से निजात दिलाने की मांगी दुआ - lockdown 5.0

यूपी के कन्नौज में सोमवार को चैत्र गंगा दशहरे के अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं ने गंगा आरती कर देश को कोरोना महामारी से बचाने की प्रार्थना की. उन्होंने मां गंगे से देश को संकट की घड़ी से उबारने के लिए प्रार्थना की.

kannauj news
सपा कार्यकर्ताओं ने गंगा आरती की.

By

Published : Jun 2, 2020, 11:49 AM IST

कन्नौज:चैत्र गंगा दशहरे के अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं ने गंगा घाट पर मां गंगा की आरती की. सपाइयों ने देश को कोरोना महामारी से बचाने की प्रार्थना की. उन्होंने मां गंगे से देश को संकट की घड़ी से उबारने के लिए विनती की.

सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हजारों श्रद्धालुओं के बीच धूमधाम से गंगा तट पर दशहरा का पर्व मनाया. सपाइयों ने गंगा आरती-पूजन कर महामारी से जूझ रहे देश को निजात दिलाने के लिए गुजारिश की.

सपाइयों ने की गंगा आरती.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब सिंह ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज समिति धूमधाम से दशहरे का पर्व मनाते आ रहे हैं. इस बार कोरोना संकट से देशवासियों को महामारी से छुटकारा दिलाने के लिए मां गंगा की आरती और पूजन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details