उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आसरा आवासों का आवंटन कराए जाने को लेकर सपाईयों ने DM को सौंपा ज्ञापन - आसरा आवास योजना

यूपी के कन्नौज में सपा शासन में बने आसरा आवासों का आवंटन कराए जाने की सपाईयों ने मांग की. इस दौरान सपाईयों ने डीएम राकेश मिश्रा ज्ञापन भी सौंपा.

सपाईयों ने DM को सौंपा ज्ञापन
सपाईयों ने DM को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Mar 25, 2021, 2:18 PM IST

कन्नौज: सपा शासन काल में गरीबों के लिए आसरा आवास योजना के तहत जिले भर में करीब एक हजार आवासों का निर्माण कराया गया था, लेकिन चार साल बीतने के बाद भी इन आवासों का आवंटन नहीं किया जा सका है. बुधवार को सपा कार्यकर्ताओं ने सभासदों के साथ मिलकर इन आवासों के आवंटन की मांग करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए बनाए गए आवासों का आवंटन कराए जाए. जिससे गरीबों को पक्की छत मिल सके. साथ ही सपाईयों ने सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है.

क्या है पूरा मामला
बुधवार को सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में नगर पालिका के सभासद पूनम अवस्थी, पवन श्रीवास्तव, मुस्तेहसन, अनिल वर्मा, राजेंद्र प्रजापति, कामिनी यादव, शकील अहमद के अलावा दर्जनों का सपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे. सपाईयों ने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. बाद में सपाईयों ने डीएम राकेश मिश्रा ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सपाईयों ने कहा है कि सपा शासन काल में गरीबों को पक्की छत मुहैया कराने के लिए आसरा योजना के तहत करीब एक हजार आवासों का निर्माण कराया था. सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सत्ता परिवर्तन होने के बाद न तो गरीबों को आवास वितरित किए गए और न ही जिला प्रशासन ने इस योजना को गंभीरता से लिया.

मांग करते हुए उन्होंने कहा कि आसरा योजना के तहत बने आवासों का जल्द से जल्द आवंटन किया जाए. जिससे गरीब लोगों को पक्की छत मिल सके. साथ ही चेतावनी दी कि आवासों का आवंटन न होने पर सपाई आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर होगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details