कन्नौज : जिले के सपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पर पंचायत चुनाव में प्रचार के दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अर्मयादित टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. सपाइयों ने सांसद के खिलाफ छिबरामऊ कोतवाली में लिखित तहरीर दी है. साथ ही सांसद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत न होने पर थाने और तहसील का घेराव कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
क्या है पूरा मामला
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में भाजपा सांसद सुब्रत पाठक भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने में जुटे है. सपाइयों का आरोप है कि बीते 16 अप्रैल को पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान सांसद सुब्रत पाठक ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ उनके पिता और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को लेकर अर्मयादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद से सपाई आक्रोशित हैं. सपा नेता और विधानसभा क्षेत्र प्रभारी राम प्रकाश शाक्य, रजनीश यादव, अंकुर यादव समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने छिबरामऊ कोतवाली पहुंचकर सांसद के खिलाफ लिखित तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की मांग की है.