उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम अखिलेश पर अमर्यादित टिप्पणी का मामला, सपाइयों ने सांसद के खिलाफ दी तहरीर

कन्नौज जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के दौरान सांसद सुब्रत पाठक ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अर्मयादित टिप्पणी की है.

सपाईयों ने सांसद के खिलाफ दी तहरीर
सपाईयों ने सांसद के खिलाफ दी तहरीर

By

Published : Apr 18, 2021, 1:29 PM IST

कन्नौज : जिले के सपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पर पंचायत चुनाव में प्रचार के दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अर्मयादित टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. सपाइयों ने सांसद के खिलाफ छिबरामऊ कोतवाली में लिखित तहरीर दी है. साथ ही सांसद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत न होने पर थाने और तहसील का घेराव कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

क्या है पूरा मामला

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में भाजपा सांसद सुब्रत पाठक भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने में जुटे है. सपाइयों का आरोप है कि बीते 16 अप्रैल को पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान सांसद सुब्रत पाठक ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ उनके पिता और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को लेकर अर्मयादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद से सपाई आक्रोशित हैं. सपा नेता और विधानसभा क्षेत्र प्रभारी राम प्रकाश शाक्य, रजनीश यादव, अंकुर यादव समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने छिबरामऊ कोतवाली पहुंचकर सांसद के खिलाफ लिखित तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की मांग की है.

कार्रवाई न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

इस दौरान सपाइयों ने कहा कि सांसद द्वारा अर्मयादित टिप्पणी से उनकी भावनाएं आहत हुई है. सपाइयों ने चेतावनी दी है कि यदि सांसद के खिलाफ कार्रवाई न होने पर सपा कार्यकर्ता थाने और तहसील का घेराव कर आंदोलन करेंगे.

इसे भी पढ़ें-मुलायम का छलका दर्द, कहा- सपा से दूर करने की हो रही साजिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details