कन्नौज: समाजवादी आंदोलन के प्रणेता और प्रखर चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि सपा कार्यकर्ताओं ने सादगी के साथ मनाई. इस मौके पर सपा कार्यकर्ताओं ने लोहिया पार्क में डॉ राम मनोहर लोहिया को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. सपा कार्यकर्ताओं ने पार्क में स्थापित डॉ. राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस मौके पर सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि लोहिया ने ऐसे संसार का सपना देखा था जहां किसी भी इंसान पर जुल्म न हो.
कन्नौज: सपा कार्यकर्ताओं ने मनाई डॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि - kannauj latest news
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि सादगी के साथ मनाई. इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता राम मनोहर लोहिया पार्क पहुंचे और डॉक्टर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
सोमवार को प्रखर चिंतक और समाजवादी विचारधारा के पुरोधा डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर लोहिया पार्क पहुंचकर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी. माल्यार्पण से पहले कार्यकर्ताओं ने पार्क में स्थापित मूर्ति की साफ सफाई की. इसके बाद मूर्ति पर माल्यार्पण डॉक्टर लोहिया को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नबाव सिंह यादव ने कहा कि डॉ. लोहिया ने गरीबों और मजलूमों की लड़ाई लड़कर समाजवाद की स्थापना की. उन्होंने हिन्दी भाषा को वांछित महत्व दिलाया. उनका विश्वास था कि हिन्दी से एकता की भावना और नवराष्ट्र के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा.
युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव हसीब हसन ने कहा कि डॉ. लोहिया ने साइमन कमीशन का मुखर विरोध किया. सन् 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के समय ऊषा मेहता के साथ उन्होंने लाहौर से गुप्त रेडियो स्टेशन चलाया. 18 जून 1946 को गोवा को पुर्तगालियों से मुक्ति दिलाने की मुहिम और अंग्रेजी हटाओ आंदोलन शुरू किया.