उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: डिम्पल यादव के जन्मदिन पर सपाइयों ने लिया संकल्प, 'अबकी बार सपा सरकार'

यूपी के कन्नौज में सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन पूरे जोश के साथ मनाया. इस दौरान सभी ने शपथ ली कि अगली बार प्रदेश में सपा की ही सरकार बनाएंगे.

sp workers, birthday of dimple yadav, dimple yadav, डिम्पल यादव, अबकी बार सपा सरकार, पूर्व सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन
कन्नौज में सपाइयों ने मनाया डिंपल यादव का जन्मदिन.

By

Published : Jan 15, 2020, 8:48 PM IST

कन्नौज: समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन पूरे जोश के साथ मनाया. इस दौरान महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुईं. सभी ने मिलकर एक-दूसरे को जन्मदिन की बधाई देते हुए मिठाई खिलाई. इस अवसर पर सपा नेताओं ने एक होकर संकल्प लिया कि अबकी बार अपनी खोई हुई शक्तियों को वापस लाना है और यह तभी होगा जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे.

सपाइयों ने मनाया डिंपल यादव का जन्मदिन.
डिंपल यादव और बसपा प्रमुख मायावती का जन्मदिन 15 जनवरी को ही मनाया जाता है. पिछली बार दोनों के बीच महागठबंधन होने के कारण दोनों का जन्मदिन एक साथ, एक मंच पर और एक जगह पर ही मनाया गया था. बाद में यह गठबंधन टूट कर बिखर गया. दोनों ही दल फिर से अलग-अलग हो गए, जिससे इस बार समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद डिंपल यादव और बसपा प्रमुख मायावती का जन्मदिन अलग-अलग मनाया गया.
सपा से कन्नौज की सांसद रह चुकीं डिंपल यादव का जन्मदिन वरिष्ठ नेता नवाब सिंह यादव के नेतृत्व में मनाया गया, जिसमें महिला कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. केक काटकर डिंपल यादव का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान उन्होंने अबकी बार सपा सरकार बनाए जाने का संकल्प भी लिया.

ये भी पढ़ें:डॉक्टर पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- बीजेपी-आरएसएस के आदमी हो, भाग जाओ यहां से

वरिष्ठ सपा नेता नवाब सिंह यादव ने बताया कि पूर्व सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन था. कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मदिन की एक-दूसरे को बधाई दी. मिठाई बांटी. खुशी जाहिर की और संकल्प लिया कि हम अपनी पुनः खोई हुई शक्ति को पुन: प्राप्त करेंगे और आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी को विजय दिलाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details