कन्नौज: समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन पूरे जोश के साथ मनाया. इस दौरान महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुईं. सभी ने मिलकर एक-दूसरे को जन्मदिन की बधाई देते हुए मिठाई खिलाई. इस अवसर पर सपा नेताओं ने एक होकर संकल्प लिया कि अबकी बार अपनी खोई हुई शक्तियों को वापस लाना है और यह तभी होगा जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे.
ये भी पढ़ें:डॉक्टर पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- बीजेपी-आरएसएस के आदमी हो, भाग जाओ यहां से
वरिष्ठ सपा नेता नवाब सिंह यादव ने बताया कि पूर्व सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन था. कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मदिन की एक-दूसरे को बधाई दी. मिठाई बांटी. खुशी जाहिर की और संकल्प लिया कि हम अपनी पुनः खोई हुई शक्ति को पुन: प्राप्त करेंगे और आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी को विजय दिलाएंगे.