कन्नौज : लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए भारत के जवानों को लेकर देश में नाराजगी है. जगह-जगह चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया जा रहा है. कन्नौज जिले के लोगों में भी चीन के खिलाफ आक्रोश है. गुरुवार को जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका. साथ ही चीनी सामानों का बहिष्कार भी किया. सपा कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से मांग की है कि वह चीन को मुंहतोड़ जवाब दे.
कन्नौज: सपाइयों ने चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला, चीनी सामानों का किया बहिष्कार - सपाइयों का चीन के खिलाफ विरोध
यूपी के कन्नौज में गुरूवार को सपा कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका. इसके साथ ही चीनी सामानों का बहिष्कार भी किया. सपा कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से मांग की है कि वह चीन को मुंहतोड़ जवाब दे.
चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला
कन्नौज के तहसील तिर्वा क्षेत्र में सपाइयों ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका. इसके साथ ही चाइनीज सामान का बहिष्कार किया. सपाइयों ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला लेकर जुलूस निकाला और मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया. सपा नेताओं का कहना है कि चीन की प्रवृत्ति एक सांप की तरह है. इसलिए चीन का इलाज अब बहुत जरूरी है. भारत सरकार से मांग की है कि वह चीन को मुंहतोड़ जवाब दे.
चीन के खिलाफ नाराजगी
इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता नवाब सिंह यादव ने कहा कि हमारे देश के लोग दोस्ती के लिए हांथ बढ़ा रहे हैं, लेकिन चीन सांप है. सांप को कितना भी दूध पिलाओ उसका स्वभाव डसना ही होता है. हमारे सैनिक वार्ता के लिए गए तो निहत्थे सैनिकों पर वार किया गया. जिले में जवानों की शहादत के बाद लोगों में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. सपाइयों ने चीनी सामान का बहिष्कार करते हुए चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की.