कन्नौज:जनपद में सपा कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें न्याय दिलाने को लेकर सड़कों पर उतरे. ये ऐसे कार्यकर्ता थे जो पुलिस से प्रताड़ित होकर अपनी जान गवा चुके हैं. जिसमें झांसी के पुष्पेंद्र यादव भी शामिल हैं. उन सभी के लिए सपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर शहीद स्थल पर पहुंचकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.
पुष्पेंद्र यादव और अन्य साथियों को दी गई श्रद्धांजलि. शहीद पुष्पेंद्र यादव को दी गई श्रद्धांजलि
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक जुट होकर झांसी के पुष्पेंद्र यादव सहित कई अन्य लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए शहीद स्मारक पर कैंडल जलाते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया. इससे पूर्व सपा कार्यकर्ताओं ने शहर के मकरंदनगर से लेकर लोहिया चौराहा तक कैंडल मार्च निकाला और लोहिया प्रतिमा के नीचे खड़े होकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद सभी लोग एकजुट होकर तहसील सदर परिसर में पहुंचे, जहां शहीद स्मारक पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कैंडल जलाई और दो मिनट का मौन धारण किया.
वहीं सपा कार्यकर्ताओं का सरकार और पुलिस के प्रति गुस्सा भी देखने को मिला. कार्यकर्ताओं का कहना था कि पुलिस जिस तरह से सरकार के इशारे पर काम कर रही है और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है, हम लोग सड़कों पर बड़ा आंदोलन करेंगे.
इसे भी पढ़ें:- पुष्पेंद्र यादव के एनकाउंटर की झूठी कहानी गढ़ रही पुलिस- रतन लाल अहिरवार
सपा के लोगों ने किया रोड़ प्रदर्शन
युवा सपा नेता अंशु पाल का कहना है कि झांसी के पुष्पेंद्र यादव का जो पुलिस ने एक षड्यंत्र रचकर और अपने आप को बचाने के लिए जो फर्जी एनकाउंटर बताया है, हम सभी लोग पुष्पेंद्र यादव के न्याय के लिए सड़कों पर उतरे थे. हम सभी लोग सिर्फ पुष्पेंद्र यादव की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि मारे गए विवेक तिवारी की बात हो या ऐसे कई लोग हैं जिनको पुलिस ने उन लोगों का एनकाउंटर कर दिया, जिस प्रकार से वह लोग किसी प्रकरण में दोषी नहीं थे. हम लोग आज रोड पर उतरकर पुष्पेंद्र यादव और ऐसे हमारे जो भाई शहीद हो गए हैं उन सभी के न्याय के लिए रोड पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
न्याय दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार
यह सरकार को चेताने लिए किया जा रहा है अगर सरकार नहीं चेतती है, तो हम सब लोग बड़ी जनसंख्या में जुटकर बड़ा आंदोलन करेंगे और इन सभी को न्याय दिलाने के लिए जो भी प्रयास होगा करेगें. हमारे टीम के लोग एक साथ सड़क पर उतरे हैं और जो भी साथी थे सभी ने एकजुट होकर यहां पर कैंडल जलाकर सभी ने आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर रखा है. लोहिया चौराहे पर हमारे लोहिया जी की प्रतिमा के नीचे हम लोगों ने खड़े होकर कैंडल जलाकर वहां पर मौन धारण रखा. उसके बाद वहां से चलकर तहसील परिसर में एक शहीद स्थल है वहां पर हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जो देश में शहीद हुए हैं उन लोगों के पास आकर हम लोगों ने विचार विमर्श किया. न्याय दिलाने के लिए हमलोग हर वो काम करेगें जिससे उन्हें न्याय मिल सके.