उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: फसल का उचित मूल्य न मिलने पर सपाइयों ने दिया ज्ञापन - कन्नौज समाजवादी पार्टी

यूपी के कन्नौज जिले में मक्का किसानों को फसल के सही दाम नहीं मिल पा रहे हैं. किसानों को उचित मूल्य दिलाने की मांग को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है. सपा नेताओं का कहना है कि जल्द फसल के सही दाम नहीं मिले तो किसानों के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.

etv bharat
सपा कार्यकर्ताओं ने दिया राज्यपाल नामित ज्ञापन.

By

Published : Aug 6, 2020, 5:08 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 5:14 PM IST

कन्नौज:जिले में मक्का फसल के सही दाम न मिलने से किसान काफी परेशान हैं. मक्का का समर्थन मूल्य सरकार ने 1860 रुपये कुंतल तय किया है. बावजूद पिछले साल के मुकाबले किसानों को फसल की आधी कीमत ही मिल पा रही है. किसानों को फसल का सही मूल्य दिलाने की मांग को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है. सपा नेताओं का कहना है कि जल्द फसल के सही दाम नहीं मिले तो किसानों के लिये सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.

सपा कार्यकर्ताओं ने दिया राज्यपाल नामित ज्ञापन.
कन्नौज की सदर तहसील में मक्का की तैयार फसल लेकर पहुंचे सपा नेताओं ने उसे तहसील के बीच में बिखेर दिया. मक्का की बदहाली बयान करते हुए सपा नेता नवाब सिंह यादव ने कहा कि जो मक्का पिछले साल तक 1500 से 1800 रुपये प्रति कुंतल तक बिकता था, इस बार सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते 1 हजार रुपये मुश्किल से मिल पा रही है.

किसानों के समर्थन में पहुंचे सपा नेताओं का कहना है कि सरकार ने 14 फसलों के समर्थन मूल्य घोषित कर रखे हैं, जिनमें मक्का का मूल्य 1860 रुपये है, लेकिन सत्ता पक्ष के दलाल व्यापारियों के कारण किसानों को यह मूल्य नहीं मिल पा रहा है. व्यापारियों से सांठगांठ के चलते मक्का खरीद के लिए कोई भी सरकारी क्रय केंद्र नहीं खोला गया है. सपा नेताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में मक्का की सरकारी खरीद शुरू कराने की मांग की गई है. सपा नेता नवाब सिंह यादव का कहना है कि जल्द फसल के उचित दाम न मिलने पर सपा सड़क पर उतरकर किसानों की लड़ाई लड़ने का काम करेगी.

Last Updated : Aug 6, 2020, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details