कन्नौज: उत्तर प्रदेश में आलू को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. आलू की बदहाली पर रविवार को सपा ने हल्ला बोला. आलू समर्थन मूल्य घोषित होने के बावजूद कन्नौज को शामिल नहीं किया गया है. सपाइयों ने प्रदेश सरकार पर सौतेला व्यवहार का आरोप लगाया है. सपाइयों ने सरकार के विरोध में बोर्डिंग ग्राउंड से पैदल मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सपाइयों ने सिर पर आलू रखकर विरोध प्रदर्शन किया. मांग की है कि कन्नौज में भी आलू की सरकारी खरीद की जाए और समर्थन मूल्य को बढ़ाया जाए.
रविवार को सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में संजय दुबे, अमित मिश्रा, सतेंद्र यादव, योगेंद्र सिंह, दीपक यादव, भोले कुरैशी, राकेश कटियार समेत बड़ी संख्या में सपाई बोर्डिंग ग्राउंड पहुंचे. सपाइयों ने अपने अपने सिर पर आलू रखकर पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि आलू की बंपर पैदावार के बावजूद आलू किसानों के सामने भुखमरी का संकट खड़ा हो गया है. वर्तमान समय में कन्नौज में किसानों का आलू न तो कोल्ड स्टोर मालिक ले रहे है और न ही कोई व्यापारी खरीद रहा है. किसानों को आलू कोल्ड में रखने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी रही है.