कन्नौज:सरकार ने रोडवेज बसों का 25 पैसे प्रति किलोमीटर का किराया बढ़ाया है. किराया बढ़ाए जाने से नाराज सपाइयों ने रोडवेज डिपो में बस पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया. बढ़ाए गए किराए को वापस लिए जाने की मांग को लेकर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सपाइयों ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी सरकार ने तानाशाही तरीके से रोडवेज बसों का किराया बढ़ाया है, उससे आम नागरिकों का सफर करना मुश्किल हो जाएगा. इससे सीधे तौर पर प्राइवेट बस मालिकों को लाभ दिया जा रहा है. मांग पूरी न होने पर सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
सरकार ने डीजल की बढ़ी कीमतों का हवाला देकर सात फरवरी से रोडवेज बसों का किराया बढ़ा दिया है. रोडवेज बसों का 25 पैसे प्रति किलोमीटर का किराया बढ़ाया गया है. बुधवार को सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में संजय दुबे, अमित मिश्रा, सतेंद्र यादव, वीरपाल यादव, उदयवीर यादव, आसिफ सिद्दीकी, दीपक यादव समेत बड़ी संख्या में सपाई रोडवेज डिपो कार्यशाला पहुंचे. रोडवेज का बढ़ाए गए किराए को वापस लिए जाने की मांग को लेकर पहले गेट के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया. उसके बाद सपाईयों ने बसों पर चढ़कर नारेबाजी कर विरोध किया.