उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज से इत्र का इंकलाब होगा, 2022 में बदलाव होगा: अखिलेश यादव - डबल इंजन सरकार

कन्नौज में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party National President Akhilesh) शुक्रवार को इत्र नगरी पहुंचे. उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ फैलाने का काम कर रही है. कानपुर और कन्नौज में छापा पड़ा.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Dec 31, 2021, 7:19 PM IST

कन्नौज: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party National President Akhilesh) शुक्रवार को इत्र नगरी पहुंचे. उन्होंने सपा के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ फैलाने का काम कर रही है. कानपुर और कन्नौज में छापा पड़ा. भाजपा के दिल्ली व लखनऊ वालों ने झूठ फैला कर सपा को बदनाम करने का काम किया.

उन्होंने कन्नौज की सुगंध को बदनाम करने का काम किया है. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के लोग नफरत फैलाने की राजनीति कर रहे हैं. नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले सौहार्द की सुगंध को कैसे पसंद कर सकते हैं. यह लोग समाजवादी पार्टी को बदनाम करना चाहते हैं. बीजेपी वाले दिल्ली से लेकर लखनऊ वाले तक सुगंध को बदनाम कर रहे हैं.

अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि जिस पर पहली बार छापा पड़ा था, उसका सपा से कोई संबंध नहीं है, जिसके यहां छापा पड़ा है उसका बीजेपी से संबंध है. बीजेपी बताएं कि नोटबंदी के बाद इतना सारा धन कहां से आया? जबकि बीजेपी ने दावा किया था कि नोटबंदी के बाद काला धन नहीं आएगा. बीजेपी की सभी बड़ी-बड़ी योजनाएं फेल हो गई है. उनका डिजिटल इंडिया का सपना भी फेल हो गया है.

बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ढूंढने गए थे, समाजवादी बनाने वाले को और ढूंढ निकाला अपने ही सहयोगी पीयूष जैन को. अपनी गलती सुधारने के लिए बीजेपी समाजवादी इत्र बनाने वाले के यहं छापा डाल रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले कई दिनों से सूचनाएं आ रही हैं कि समाजवादी के यहां छापे पड़ रहे हैं. करीब 2 हफ्ते से लगातार देख रहे हैं. समाजवादी से जुड़े लोगों के यहां छापा पड़ रहा है. दिल्ली से जब भी भारतीय जनता पार्टी वाले लोग यूपी या लखनऊ में कार्यक्रम में आते हैं तो साथ में विभागों को भी बुलाकर साथ लाते हैं. फिर लोगों के घर छापा डलवाते हैं.

इसे भी पढ़ेंःअखिलेश ने 400 सीटें जीतने का किया दावा, भाजपा ने कहा- 3 सीटें क्यों छोड़ दी?

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कन्नौज समाजवादियों से जुड़ा क्षेत्र है. यहां का इतिहास सौहार्द का रहा है. यहां पर वर्षों से इत्र बन रहा है. इसके व्यापार से देश विदेश के लोग जुड़े हैं. कन्नौज को इत्र के सुगंध की राजधानी कहा जाता है. सपा ने इत्र पार्क और म्यूजियम दिया. लेकिन भाजपा की सरकार आते ही पार्क और म्यूजियम में काम बंद हो गया. आज भी वैसा का वैसा ही पड़ा है.

भाजपा ने कन्नौज का एक काम नहीं बल्कि सपा की ओर से कराए जा रहे सभी विकास कार्यों को रोक दिया. कन्नौज के इत्र का पूरी दुनिया में डंका बजता है. लेकिन बीजेपी के लोग नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले सौहार्द की सुगंध को कैसे पसंद कर सकते हैं.

अखिलेश ने कहा कि समाजवादी इत्र बनाने वाले पुष्पराज जैन को ढूढ़ने गयी थी और ढूंढ निकाला अपने ही साथी सहयोगी और समर्थक पीयूष जैन को, अब अपनी खींच को मिटाने के लिए बस गलती सुधारने के लिए पुष्पराज जैन के यहां छापा मारा है. इसके साथ ही और भी लपेटे में आ गए.

बीजेपी को दिखाना है कि हम निष्पक्ष है. बीजेपी नफरत फैलाने वाली राजनीति कर रही है. जब से पता चला कि भाजपा हारने वाली हैं तब से दिल्ली से नेताओं का आने का सिलसिला शुरू हो गया है. नेता के अलावा उनके सहयोगी संगठन इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई भी आ रही हैं.

भाजपा ने इनसे गठबंधन कर रखा है. हमने तो सिर्फ क्षेत्रीय संगठनों से गठबंधन किया है. बीजेपी की रैलियों में भीड़ नहीं पहुंच रही है. जबदस्ती लोगों को बैठाया जा रहा है. इनके लेखपाल, डीएम, एसपी यह लोग रैली के आयोजक है.

उन्होंने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी डबल इंजन की सरकार है. डबल इंजन की सरकार से उत्तर प्रदेश का कोई फायदा नहीं हुआ है. डबल इंजन आपस में ही टकरा रहे हैं. जनता ने इस डबल इंजन सरकार (double engine government) को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details