कन्नौजः यूपी में इन दिनों सर्दी चरम पर है. इस सर्दी से राहत के लिए गरीबों को अलाव और कंबल की आस है. सपाइयों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की मांग की है. साथ ही गरीबों और निराश्रितों को कंबल बांटने का भी आग्रह किया है. डीएम ने आश्वासन देते हुए जगह-जगह अलाव जलाए जाने के निर्देश दे दिए हैं.
जरूरतमंदों को बांटें कंबल
समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. इसमें उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था और जरूरतमंदों को कंबल दिए जाने की मांग की.
सपा नेता नवाब सिंह यादव ने बताया कि भीषण ठंड में प्रशासन की ओर से सर्दी से बचाव के उचित इंतजाम नहीं किए गए है. सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई और न ही जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए. तहसील तक ही कंबल वितरण का कार्यक्रम सीमित रखा गया है.