उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: सपाइयों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, जलवाएं अलाव

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में ठंड से ठिठुर रहे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए समाजवादियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन से सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाए जाने की मांग की.

etv bharat
समाजवादियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Dec 30, 2019, 3:57 PM IST

कन्नौजः यूपी में इन दिनों सर्दी चरम पर है. इस सर्दी से राहत के लिए गरीबों को अलाव और कंबल की आस है. सपाइयों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की मांग की है. साथ ही गरीबों और निराश्रितों को कंबल बांटने का भी आग्रह किया है. डीएम ने आश्वासन देते हुए जगह-जगह अलाव जलाए जाने के निर्देश दे दिए हैं.

समाजवादियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन.

जरूरतमंदों को बांटें कंबल
समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. इसमें उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था और जरूरतमंदों को कंबल दिए जाने की मांग की.

सपा नेता नवाब सिंह यादव ने बताया कि भीषण ठंड में प्रशासन की ओर से सर्दी से बचाव के उचित इंतजाम नहीं किए गए है. सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई और न ही जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए. तहसील तक ही कंबल वितरण का कार्यक्रम सीमित रखा गया है.

रैन बसेरा की जांच

डीएम रविंद्र कुमार का कहना है कि अलाव जलाए जाने की मांग की गई है. जिले में अलाव जलाए जा रहे हैं. वह प्रतिदिन इसकी समीक्षा करते है. साथ ही विभिन्न स्तर के अधिकारियों को रात में जांच के लिए भी भेजा जाता है. इस बीच रैन बसेरों का भी निरीक्षण किया जाता है.

डीएम ने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि सर्दी से किसी को कोई नुकसान न हो और कोई भी व्यक्ति फुटपाथ पर सोता हुआ न मिले. सभी व्यक्ति को सर्दी से बचने के लिए पर्याप्त उपाय कराए जा रहे है.

इसे भी पढ़ें-मथुरा में सर्दी का सितम जारी, प्रशासन ने नहीं की अलाव की व्यवस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details