उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा नेता के भतीजे की डेंगू से मौत, 126 पहुंची मरीजों की संख्या - dengue cases increased

यूपी के कन्नौज में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में बुधवार को एक सपा नेता के भतीजे की डेंगू से मौत हो गई. वहीं डेंगू मरीजों की संख्या 126 हो गई है.

सपा नेता के भतीजे की डेंगू से मौत
सपा नेता के भतीजे की डेंगू से मौत

By

Published : Sep 15, 2021, 1:34 PM IST

कन्नौज: जिले में डेंगू व वायरल फीवर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में डेंगू होने वाली मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. जिले में अब तक करीब 126 डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं. 12 लोगों की डेंगू की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. बुधवार को सपा नेता नवाब सिंह यादव के भतीजे की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है वह डेंगू से पीड़ित थे. करीब पांच दिनों से कानपुर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की माने तो जिले में डेंगू से एक भी मौत नहीं हुई है.

कोरोना महमारी के बीच बढ़ते डेंगू ने लोगों की नींद उड़ा दी है. जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सदर कोतवाली क्षेत्र के अड़ंगापुर गांव निवासी सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के भतीजे रवींद्र यादव उर्फ कल्लू कई दिनों से बुखार से पीड़ित चल रहे थे. आराम न मिलने पर करीब पांच दिन पहले परिजनों ने कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां पर डेंगू होने की बात सामने आई थी. बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत की खबर परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया.

जिले में अब तक 126 डेंगू मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं 12 लोगों की डेंगू की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. डेंगू ने शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है. स्वास्थ्य विभाग डेंगू के प्रकोप को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग के लिए डेंगू चुनौती बना हुआ है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की माने तो जिले में डेंगू से पीड़ित किसी भी मरीज की अब तक मौत नहीं हुई है.

सीएमओ डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि जिले में अब तक 126 डेंगू कंफर्म मरीज हैं, जिसमें 110 मरीज आइसोलेशन में है. कंट्रोल रूम द्वारा रोजाना मरीजों का फीडबैक लिया जा रहा है. सिर्फ 16 मरीज हैं, जिनका इलाज कानपुर, जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज या फिर बाहर अन्य जगहों पर हो रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में डेंगू से एक भी मौत नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें-नहीं थम रहा डेंगू का कहर, प्रयागराज में सब इंस्पेक्टर की मौत

इसे भी पढ़ें-डेंगू का कहर: मरीजों की हो रही जबरन छुट्टी, तीमारदारों ने मेडीकल कॉलेज पर लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details