कन्नौज:तालग्राम थाना क्षेत्र के नरुइया गांव में भाजपा नेता और पूर्व प्रधान अरूण शाक्य की बीते 14 दिसंबर को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. शुक्रवार को सपा का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मृतक पूर्व प्रधान के घर पहुंचा. सपा नेताओं ने परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. साथ ही परिवारजनों को दो लाख रुपये का चेक सौंपकर आर्थिक सहायता दी. इस दौरान पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. कहा कि कानून सो रहा था. अगर समय से कार्रवाई हो गई होती तो आज हत्या की नौबत नहीं आती. कहा कि मामले में एफआईआर हो चुकी है. सारी कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ेगी तभी असल वजह सामने आएगी. उन्होंने सरकार से मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है.
दरअसल, तालग्राम थाना क्षेत्र के नरुइया गांव निवासी पूर्व प्रधान अरूण शाक्य की चुनावी रंजिश में बंधक बनाकर पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले में ग्राम प्रधान समेत 17 लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को मृतक अरुण शाक्य के घर पहुंचा. पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या, पूर्व विधायक अनिल दोहरे, अरविंद सिंह यादव, पूर्व एमएलसी पम्पी जैन और जिलाध्यक्ष कलीम खान ने परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने परिजनों को दो लाख रुपए की चेक सौंप कर आर्थिक सहायता दी. स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि संवेदनाओं से परिपूर्ण घटना है. चार-पांच छह बच्चे है. माता पिता के पास भी इकलौता बेटा है. कच्ची गृहस्थी को संभालने के लिए इनको बढ़े सहारे की जरूरत है.