कन्नौजः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के बाद पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गरीबों व असहायों के लिए राहत सामग्री पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है. कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने गरीबों को समाजवादी राहत सामग्री देते हुए खाने पीने की चीजें मुहैया कराई जिससे लोगों के चहरे खिल उठे.
लॉक डाउन के दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं ने गरीबों को बांटी राहत सामग्री - kannauj news
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के बाद पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गरीबों व असहायों को राहत सामग्री बांटा. कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने गरीबों को समाजवादी राहत सामग्री देते हुए खाने पीने की चीजें मुहैया कराई जिससे लोगों के चहरे खिल उठे.
सपा नेता शिवेंद्र सिंह उर्फ कुकू चौहान ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर गरीब असहाय लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं की मदद से तहसील के पास रहने वाले लोहा पीट समाज में पहुंचकर गरीब लोगों को समाजवादी राहत सामग्री वितरित की.
उन्होंने बताया की कन्नौज में हमारी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और पूर्व सांसद डिंपल यादव के निर्देश पर गरीब व असहाय लोगों की सेवा की जा रही है. जब तक यह लॉक डाउन चलता रहेगा तब तक हमलोग इसी तरह से गरीबों की मदद करते रहेंगे. इस मौके पर उनके साथ सपा नेत्री अर्चना मिश्रा, अरुण सिंह बघेल, राजू चौहान उपस्थित रहे.