कन्नौजः जिले में 30 मई को आए चक्रवाती तूफान, बारिश और ओलावृष्टि से मरने वाले 7 लोगों में से तीन को आर्थिक मदद मुहैया करा दी गई है. डीएम और एसपी ने ठठिया क्षेत्र में नुकसान वाले इलाकों का जायजा लिया. वहीं इन इलाकों में लेखपाल के नहीं पहुंचने से ग्रामीणों के नुकसान का आंकड़ा नहीं मिल पा रहा है. इसकी वजह से समाजवादी पार्टी के नेताओं ने लेखपाल के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्रामीणों की मांगों को लेकर तिर्वा एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख और घायलों को 2-2 लाख का मुआवजा दिए जाने की मांग की.
जिले के तिर्वा तहसील क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा ने भरी तबाही मचाई थी. तहसील क्षेत्र के ठठिया छतरपुर गांव में बनी गैस एजेंसी का गोदाम ढहने से दो लोगों की मौत हुई थी. साथ ही एक ग्रामीण घायल हुआ था. इसके साथ ही इसी तहसील क्षेत्र के प्रभावित गांव भुन्ना, भिखनीपुर्वा, तिजलापुर, सुरसा, चंदौली, सुर्सी, दौलतपुर समेत कई गांवों में भी भारी नुकसान हुआ था. जिले भर में इस आपदा से 7 लोगों की मौत हो गई थी.