उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: सपा नेता नवाब सिंह ने किसानों और मजदूरों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा - sdm shailesh kumar

यूपी के कन्नौज जिले में शुक्रवार को सपा नेताओं ने एसडीएम सदर को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई है कि लॉकडाउन के दौरान शराब और गुटखा से प्रतिबन्ध नहीं हटना चाहिए. ज्ञापन में किसानों के साथ मजदूरों की समस्याएं भी बताई गई हैं.

memorandum to sdm
एसडीएम को ज्ञापन

By

Published : May 8, 2020, 11:51 PM IST

कन्नौजःजिले में शुक्रवार को एसडीएम सदर शैलेश कुमार को सपा नेता नवाब सिंह ने ज्ञापन सौंपा और कई सारी समस्याएं गिनाई. इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए सपा नेता नवाब सिंह ने बताया कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है और लाॅकडाउन के डेढ़ माह में किसानों के सामने बड़ी समस्याएं खड़ी हैं. इसलिए हमने एसीडीएम को ज्ञापन दिया है.

इन दुकानों के खोलने की मांग
उन्होंने बताया कि जिन किसानों के कृषि संसाधन खराब हो गए हैं, उनके सामने विकट समस्या है. इसीलिए हमने मांग की है कि कृषि संबंधित दुकानों के साथ उनके उपकरणों से जुड़ी दुकानें भी खोली जाएं. नवाब सिंह ने बीज भंडार, पंक्चर और मोची की दुकानों को खोलने की भी इजाजत मांगी है.

शराब की दुकानों और गुटखा पर प्रश्न
नवाब सिंह ने सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि मदिरालय खुल रहे हैं और देवालय में ताला लगा है. उन्होंने मांग की है कि अगर मदिरालय सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर खोले गए हैं, तो देवालय भी खोलना चाहिए. नवाब सिंह ने कहा कि गुटखा की दुकानों को खोल दिया गया है और थूकने पर प्रतिबंध है. थूकेंगे तो मुकदमा कायम हो जायेगा. उन्होंने प्रश्न उठाया कि जब इंसान गुटखा खाएगा तो वह क्या करेगा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details