उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चश्मा के बकाया रुपये मांगने पर सपा नेता ने साथी के साथ मिलकर डॉक्टर को पीटा - कन्नौज ताजा खबर

कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में चश्मा के बकाया रुपये मांगने पर एक डॉक्टर के साथ दबंग सपा नेता ने मारपीट कर दी. इसके बाद डॉक्टर एसोसिएशन व मेडिकल एसोसिएशन के लोगों ने कोतवाली का घेराव कर जमकर हंगामा काटा.

चश्मा के बकाया रुपये मांगने पर सपा नेता ने साथी के साथ मिलकर डॉक्टर को पीटा
चश्मा के बकाया रुपये मांगने पर सपा नेता ने साथी के साथ मिलकर डॉक्टर को पीटा

By

Published : Dec 21, 2021, 12:00 PM IST

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के पीपल वाली गली मोहल्ला में चश्मा के बकाया रुपये मांगना डॉक्टर को मंहगा पड़ गया. दबंग सपा नेता ने साथी के साथ मिलकर डॉक्टर को मारपीट कर घायल कर दिया. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वैश्य समाज, डॉक्टर एसोसिएशन व मेडिकल एसोसिएशन के लोगों ने कोतवाली का घेराव कर जमकर हंगामा काटा. हंगामा कर रहे लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.

क्या है पूरा मामला
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पीपल वाली गली में डॉ. रोहित गुप्ता पुत्र शीलचंद्र गुप्ता का विजन सलूशन आई केयर सेंटर के नाम से क्लीनिक है. आरोप है कि करीब डेढ़ माह पहले सपा नेता पवन यादव एक चश्मा ले गया था. करीब 15 दिन पहले एक शादी में डॉक्टर ने सपा नेता से चश्मा के रुपए मांगे. जिस पर सपा नेता ने चश्मा वापस क्लीनिक पर भेजने की बात कही. सोमवार को जब डॉ. रोहित चश्मा के रुपए मांगे तो पवन यादव ने विवेक यादव के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी.

मारपीट में डॉक्टर को गंभीर चोटें आई. डॉक्टर के साथ मारपीट की खबर मिलते ही देर शाम अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद, डॉक्टर एसोसिएशन व मेडिकल एसोसिएशन के दर्जनों पदाधिकारी कोतवाली पहुंच गए. कोतवाली का घेराव कर जमकर हंगामा काटा. मांग की है कि आरोपियों की गिरफ्तारी कर उचित कार्रवाई की जाए.

इसे भी पढ़ें- कुशीनगर: बीमार बेटे ने पिता के हाथों पत्र भेज राष्ट्रपति व मुख्य न्यायाधीश से मांगी ‘इच्छा मृत्यु’

कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. घायल डॉक्टर ने बताया कि पवन यादव उसके पास एक चश्मा लेकर गया था. उसने कई बार चश्मा के रुपए मांगे तो वह आक्रोशित हो गया. फर्रुखाबाद चौराहा पर साथी के साथ मिलकर गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट कर दी. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details