कन्नौज: वर्दी पहनकर कनपटी पर पिस्टल लगाकर फोटो खिंचवाना एक सिपाही को महंगा पड़ गया. सिपाही ने पिस्टल के साथ फोटो सोशल मीडिया वायरल कर दी. फोटो वायरल होते ही एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दे दिए हैं. मामला सही पाए जाने पर एसपी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा एसपी ने सिपाही को तलब कर पूछताछ भी की. एसपी ने मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी है.
इसे भी पढ़ें-वर्दी का रौब, बिना गलती के युवक की पिटाई कर किया घायल
यह है पूरा मामला
दरअसल, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जसोदा चौकी में आकाश मलिक नाम से एक सिपाही तैनात है. सिपाही ने स्टाइलिश फोटो के चक्कर में अपनी एक कनपटी पर पिस्टल और दूसरी पर मोबाइल लगाकर कुछ फोटो साथी सिपाहियों से खिंचवाई. इसके बाद सिपाही ने पिस्टल के साथ फोटो बीते शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कर दी. थोड़ी ही देर में फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.