उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कनपटी पर पिस्टल लगा फोटो शेयर करना सिपाही को पड़ा भारी - सिपाही ने कनपटी पर पिस्टल लगाकर फोटो खिंचवाई

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक सिपाही का हैरान कर देने वाला फोटो वायरल हो रहा है. सिपाही वर्दी पहले एक हाथ में मोबाइल फोन लेकर किसी से बातें कर रहा है तो दूसरे हाथ में पिस्टल उठाए हुए हैं. फोटो को देखकर लग रहा है कि इस पोजिशन में फोटो खिंचाई गई है. यह नहीं सिपाही ने फोटो को खुद सोशल मीडिया पर वायरल किया है.

पिस्टल के साथ सिपाही की फोटो वायरल
पिस्टल के साथ सिपाही की फोटो वायरल

By

Published : Mar 13, 2021, 1:19 PM IST

कन्नौज: वर्दी पहनकर कनपटी पर पिस्टल लगाकर फोटो खिंचवाना एक सिपाही को महंगा पड़ गया. सिपाही ने पिस्टल के साथ फोटो सोशल मीडिया वायरल कर दी. फोटो वायरल होते ही एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दे दिए हैं. मामला सही पाए जाने पर एसपी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा एसपी ने सिपाही को तलब कर पूछताछ भी की. एसपी ने मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी है.

पिस्टल के साथ सिपाही की फोटो वायरल

इसे भी पढ़ें-वर्दी का रौब, बिना गलती के युवक की पिटाई कर किया घायल

यह है पूरा मामला
दरअसल, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जसोदा चौकी में आकाश मलिक नाम से एक सिपाही तैनात है. सिपाही ने स्टाइलिश फोटो के चक्कर में अपनी एक कनपटी पर पिस्टल और दूसरी पर मोबाइल लगाकर कुछ फोटो साथी सिपाहियों से खिंचवाई. इसके बाद सिपाही ने पिस्टल के साथ फोटो बीते शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कर दी. थोड़ी ही देर में फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.

पिस्टल के साथ सिपाही की फोटो वायरल

सिपाही की पिस्टल के साथ स्टाइलिश फोटो वायरल होने का मामला एसपी प्रशांत वर्मा के संज्ञान में आते ही उन्होंने तत्काल सिपाही को अपने दफ्तर में तलब कर लिया. उसके बाद उन्होंने सिपाही से पूछताछ की. एसपी ने सीओ सिटी शिव प्रताप सिंह को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी है. साथ ही मामला सही पाए पाने पर एसपी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं.


इसे भी पढ़ें-लव जिहाद : सिपाही ने धर्म छिपा कर 6 साल तक किया महिला का बलात्कार

सीओ शिव प्रताप सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर सिपाही की पिस्टल के साथ फोटो वायरल होने का मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है. सिपाही के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details