कन्नौज:इत्रनगरी में सपाइयों ने समाजवादी पार्टी के संंस्थापक व संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है. भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने छिबरामऊ तहसील में एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है. कहा है कि मुलायम सिंह यादव द्वारा देश की जनता के लिए किए गए उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए भारत रत्न दिया जाए. कहा कि उन्होंने सदैव किसानों, असहाय व्यक्तियों के लिए काम किया है. इसी वजह से उनको धरती पुत्र की उपाधि प्रदान की गई है.
शुक्रवार को सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में अशोक चौहान, प्रशांत यादव, दिनेश यादव, सुधीर सिंह पाल, अनिल यादव, जितेंद्र यादव, पारस यादव, अमित मिश्रा समेत बड़ी संख्या में सपाई छिबरामऊ तहसील पहुंचे. सपाइयों ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न दिए जाने की मांग करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. कहा कि मुलायम सिंह यादव ने सदैव किसानों, मजदूरों, गरीब व असहाय व्यक्तियों के लिए कार्य किया है.
सपाइयों ने उठाई मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग - मुलायम सिंह रक्षा मंत्री
कन्नौज में सपा कार्यकर्ताओं ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग की है. कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव के द्वारा किए गए कार्यों को गिनाते हुए भारत रत्न देने की मांग करते तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
इस वजह से उनको धरतीपुत्र की उपाधि प्रदान की गई थी. नेताजी को आठ बार लोकसभा, सात बार विधानसभा का प्रतिनिधिवत्व करने के लिए जनता ने चुनकर भेजा था. उत्तर प्रदेश सरकार में तीन बार मुख्यमंत्री का दायित्व देश की जनता ने देने का काम किया है. उन्होंने उस दायित्व को सफलतापूर्वक निभाने का काम किया. मुलायम सिंह यादव ने रक्षा मंत्री रहते हुए ऐसे कार्य किए है कि देश के जवान कभी भी नहीं बुला सकते हैं. जवानों के पार्थिव शरीर उनके स्वजनों के पास भेजने का कार्य नेता जी ने किया था.
नेता जी की उपाधि सुभाष चंद बोस के बाद केवल मुलायम सिंह यादव को प्राप्त हुई थी. सपाइयों ने मांग की है कि मुलायम सिंह यादव द्वारा देश की जनता के लिए किए गए उनके के उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए भारत रत्न दिया जाए. उनके कार्यों को स्मरण करके भारत रत्न की उपाधि से नवाजा जाए. नवाब सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह अपने पूरे जीवन काल में किसानों, नौजवानों और देश हित में लड़ाई लड़ते रहे. वह किसानों के सबसे बड़े चहते नेता थे. नौजवानों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को आगे का बढ़ाने का काम किया है. आज नेता जी हमारे बीच नहीं है. उन्हें जीवित रहते भारत रत्न का सम्मान मिलना चाहिए था. सपा कार्यकर्ताओं की मांग है कि मरणोपरांत मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न मिलना चाहिए.
यह भी पढ़ें:कन्नौज में 1 हजार बीघा आलू की फसल बर्बाद, दुकानदारों पर गलत दवा बेचने का आरोप, लाइसेंस निलंबित