कन्नौजः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को कन्नौज पहुंचे. उन्होंने तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के दौलीखाती निवासी सपा नेता कंचन कनौजिया के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के दौलीखाती मोहल्ला निवासी सपा नेता कंचन कनौजिया के पुत्र की कैंसर के चलते मौत हो गई थी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इस दुख की घड़ी में समाजवादी लोग साथ खड़े है. कैंसर जैसी बीमारी का लगातार इलाज हो तभी बचा जा सकता है, उम्र बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि कहा कि जिस समय सपा की सरकार थी, तब के आंकड़ों की तुलना में आज के आंकड़ों में कैंसर व दिल, किडनी जैसी गंभीर बीमारी बढ़ती जा रही है. शहर के अलावा गांव में भी कैंसर जैसी बीमारी बढ़ी है. गरीब लोगों को कैंसर की बीमारी के इलाज के लिए लखनऊ में कैंसर इंस्टिट्यूट बनाया था. तिर्वा में भी कैंसर अस्पताल बनाया था. पिछले पांच साल ऐसे ही निकल गए. जिस तरह से सरकार काम कर रही है अगले पांच साल भी ऐसे ही निकल जाएंगे. अखिलेश ने आगे कहा कि अग्निवीर जैसी समस्या का क्या समाधान है. नौकरी नहीं मिलने पर लोगों की जान जा रही है. खेती में कुछ नहीं मिल रहा है. दो हजार रुपये में किसान को खुश कर रहे हैं. आज रुपये और डॉलर देखिए कहां है. कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए पूरे देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया. दूध, दही पर टैक्स बढ़ा दिया गया है.
पढ़ेंः 24 साल पुराने केस में कोर्ट ने सपा विधायक रमाकांत यादव को भेजा जेल
अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां बड़े-बड़े नेता आए और बड़े-बड़े गड्ढे बुंदेलखंड में दिखाई दे रहे हैं. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में लूट हुई है, लूट छोड़िए डकैती हुई है. उन्होंने कहा कि कोई कल्पना कर सकता है क्या कि देश के प्रधानमंत्री जिसका उद्घाटन करें और बारिश में गड्ढे हो जाएं. आधा अधूरा एक्सप्रेसवे शुरू कर दिया गया है. लेकिन नकल करने के लिए भी अकल चाहिए होती है, बिना अक्ल के नकल भी नहीं कर सकते.