कन्नौज: सपा-बसपा महागठबंधन की रैली गुरुवार को कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र में होगी. इस रैली में पहली बार बसपा सुप्रीमो मायावती, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित गठबंधन की प्रत्याशी डिंपल यादव मौजूद रहेंगी. इसके साथ ही रैली में बसपा के दिग्गज नेता सतीश मिश्रा भी शामिल होंगे.
पहली बार एक ही मंच पर दिखेंगी मायावती और डिंपल, साथ में होंगे अखिलेश
सपा-बसपा गठबंधन की रैली आज कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र में होगी. इस रैली में पहली बार बसपा प्रमुख मायावती, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित गठबंधन की प्रत्याशी डिंपल यादव भी मौजूद रहेंगी.
सपा-बसपा महागठबंधन रैली आज
कन्नौज में सपा-बसपा महागठबंधन की रैली आज
- दोपहर 1:30 बजे कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र स्थित डी.एन कॉलेज छात्रावास के मैदान में होगी रैली.
- बसपा सुप्रीमो मायावती, अखिलेश यादव के अलावा राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौ.अजीत सिंह और महागठबंधन की सपा प्रत्याशी डिंपल यादव भी मौजूद होंगे.
- एसपीजी के अधिकारियों के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी, सीओ सुबोध जायसवाल और कोतवाल टीपी वर्मा ने भी जनसभा स्थल का निरीक्षण किया.
- जनसभा स्थल के पास ही मैदान में दो हेलीपैड बनाए गए, जिसकी बैरिकेडिंग भी की गई.
- जनसभा में पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी को भी लगाया जाएगा.
रैली की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने जनसभा स्थल का जायजा लिया और डॉग स्क्वायड से भी मंच की जांच की गई. गठबंधन की यह महारैली आज लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए सार्थक प्रयास करेगी.