उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: पैसों के लिए कलयुगी बेटों ने मां को पीटा - बेटों ने मां की पिटाई की

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पैसों व जमीन को लेकर तीन बेटों ने अपनी मां को मार-पीटकर घर से निकाल दिया. पीड़ित मां ने बेटों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

पीड़ित मां ने जताया दु:ख.
पीड़ित मां ने बेटों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

By

Published : Aug 8, 2020, 9:59 AM IST

कन्नौज:जिले के नगला गांव में पैसे न देने पर बेटों ने अपनी मां की बुरी तरह पिटाई कर दी. पड़ोसियों ने आकर बुजुर्ग महिला की जान बचाई. पीड़ित बुजुर्ग ने बेटों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

पीड़ित मां ने बेटों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है..

मामला कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के नगला गांव का है. बुजुर्ग महिला रामश्री के तीन बेटे संजय, हाकिम और शिवम हैं. रामश्री को उम्मीद थी कि तीनों बेटे बुढ़ापे का सहारा बनेंगे, लेकिन कलयुगी बेटों ने मां को रुपये और जमाीन के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

शुक्रवार को भी पैसों के विवाद को लेकर बेटों ने अपनी मां को मारना-पीटना शुरू कर दिया. किसी तरह पड़ोसियों ने बुजुर्ग महिला को बचाया. महिला ने अपने बेटों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता का कहना है कि बेटे पैसे मांग रहे थे. पैसे देने में असमर्थता जताने पर सबने मिलकर मारा-पीटा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details