कन्नौजः आमने-सामने बाइकों की हुई टक्कर में घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई. पीड़ित बेटे ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है. कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़ुवापुरवा निवासी सुदामा दोहरे ने बताया कि वह 29 मई की शाम संयोगिता मार्ग से अपनी मां जय रानी व बहन सुनीता के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था. तभी ग्राम गुगरापुर के निकट सामने से आ रहे अज्ञात बाइक चालक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस कारण उसकी बहन सुनीता व मां जय रानी गंभीर रूप से घायल हो गईं.
कन्नौजः सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, बेटे ने दर्ज कराया मुकदमा - up news
कन्नौज में दो बाइक की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई. महिला के बेटे ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
फाइल फोटो.
घटना को अंजाम देकर आरोपी चालक बाइक लेकर फरार हो गया. राहगीरों ने तीनों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बादे चिकित्सकों ने बहन और मां दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. उपचार के दौरान 30 मई की रात युवक की मां जय रानी की मौत हो गई. पुलिस ने पीड़ित बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.